मई का आखिरी दिन है और राजधानी दिल्ली में गर्मी नदारद है. मई के आखिरी हफ्ता यानी 22 तारीख से सूरज के तेवर नरम हैं. लगभग हर दिन तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी और बारिश के छीटें पड़ रहे हैं. वहीं, कुछ दिन आंधी तूफान और झमाझम बारिश का दौर भी जारी है. मौसम विभाग ने आज भी ऐसा बी मौसम रहने के आसार जताए हैं. मई के बाद जून के शुरुआती दिनों में भी मौसम सुहावना बना रहेगा.
आज भी आंधी के साथ बारिश की संभावना
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज, 31 मई को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर तेज हवा के साथ गरज और छींटे पड़ने की संभावना जताई है. वहीं आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें
5-6 डिग्री नीचे गिरा तापमान
बता दें कि 30 मई की शाम को दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ प्री मॉनसून की बारिश हुई. सफदरजंग में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई और लोधी रोड, रिज, दिल्ली विश्वविद्यालय और पीतमपुरा जैसी कुछ और जगहों पर भी इसी तरह की मात्रा देखी गई. वहीं, जाफरपुर में 34.5 मिमी की मध्यम भारी बारिश देखी गई. इससे दिल्ली-एनसीआर में दिन और रात का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. इसके बाद से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश का माहौल बना हुआ है.
इन दिन से फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, 31 मई और 01 जून को कम तीव्रता और प्रसार के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वीकेंड तक ये गतिविधि और कम हो जाएगी. इन दिनों दिन का तापमान सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. इसके बाद 03 जून से पारे के स्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है.
aajtak.in