रंगों के त्योहार होली (Holi) के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. कहीं गुलाल उड़ रहा है, तो कहीं पिचकारी की बौछार होती दिख रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो होली के रंग में डूबकर होली का जश्न मना रहे हैं और लोक गीत गाते दिख रहे हैं. कुछ लोगों के साथ अपने आवास पर झूमते हुए मनोज तिवारी के गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- "कोई खेले रेल में, कोई खेले जेल में"
क्या ये गीत केजरीवाल के लिए है?
मनोज तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद यूजर्स इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से जोड़कर देख रहे हैं, जिनको दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "जो आज दूसरे के दुख में खुश है, कल वो भी रोएगा तो दुनिया हंसेगी."
ED की गिरफ्त में हैं अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पिछले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर दिल्ली शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है. गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अपना फैसला सुनाया.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के राजनीतिक साथियों ने धीरे-धीरे क्यों छोड़ा उनका साथ? जानें इसके पीछे की कहानी
अदालत ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है. कोर्ट के अंदर आज तक से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा. उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर... सरकार वहीं से चलेगी. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की जनता यही चाहती है.'
ED के गंभीर आरोप
गुरुवार शाम को ईडी की टीम अचानक से 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंच गई थी और करीब 2 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 7 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.
aajtak.in