देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. लोगों के दिमाग में सवाल है कि दिल्ली में दिसंबर वाली ठंड कब पड़ेगी. मौसम विभाग (IMD) ने अब इस बारे में जानकारी दी है. दिल्ली में अब जल्द ही घना कोहरा, ठिठुरन और ठंडी हवाएं चलने वाली हैं. आईएमडी ने शीतलहर, कोहरे और बारिश का अगले दो हफ्तों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.
दिल्ली में 11 दिसंबर, 2024 तक न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. दूसरे सप्ताह में भी (12-18 दिसंबर, 2024) ठंड का दौर जारी रहेगा. दिसंबर की शुरुआत में कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, खासतौर पर 7 दिसंबर की रात से 10 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा देखा जा सकता है.
इससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. साथ ही दैनिक गतिविधियों में थोड़ी बाधा आ सकती है. हालांकि, जैसे-जैसे हम दूसरे सप्ताह में आगे बढ़ेंगे, भारतीय गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना कम होती जाएगी. पहले सप्ताह के दूसरे भाग में शीतलहर की स्थिति की संभावना है, खासकर उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा और दिल्ली में भी शीतलहर के आसार हैं.
पूर्वानुमान अवधि के उत्तरार्ध में पंजाब, हरियाणा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की संभावना कम है.
कुमार कुणाल