दिल्ली के गांधीनगर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर 

दिल्ली के गांधीनगर इलाके में लकड़ी की दुकान और गोदाम में देर रात आग लगी थी, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन गोदाम में लकड़ी का सामान होने की वजह से आग लगातार भड़कती जा रही है.  

Advertisement
दिल्ली में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग दिल्ली में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक प्लाईवुड की बड़ी दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. इस आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है. हालांकि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. 

Advertisement

गांधीनगर पुलिस थाने के पास ही प्लाईवुड की दुकान और गोदाम में देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लगी थी. दिल्ली फायर सर्विस की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हैं, लेकिन गोदाम में लकड़ी का सामान होने की वजह से आग लगातार भड़कती जा रही है.  

घटना के वीडियो भी सामने आए

दिल्ली में आग की घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह आग भड़क रही है और दमकलकर्मी काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. दुकान के मालिक सामान बचाने में लगे हैं कि जितना सामान बच जाए तो अच्छा है. 

फायर सर्विस की गाड़ियों का पानी जैसे ही खत्म हो जाता है, वह दोबारा जाती हैं और पानी भरकर आ रही हैं. आग की इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं.  

Advertisement

दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास आग

इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास भीषण आग लगी थी. आग एंडोस्कोपी रूम में लगी थी. दमकल विभाग की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement