दिल्ली में रविवार रात तकरीबन 9 बजे के करीब रोहिणी जिले के कंझावला थाने में एक एक लड़की के कत्ल की कॉल मिली. कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम कंझावला के उस खेत में पहुंची जहां से कॉल आई थी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा की खेत में एक लड़की खून से लथपथ हालत में पड़ी है. लड़की के शरीर पर कट के कई निशान थे.
पुलिस ने तुरंत लड़की को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपियों को कड़ने के लिए पुलिस के सामने सबसे पहला सवाल ये था कि वो मृत लड़की की पहचान करे. पुलिस को पता लगा कि लड़की किसी के साथ कैब में कंझावला तक आई थी. फिर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कैब ड्राइवर की डिटेल निकाली और ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर पुलिस की लड़की पहचान कर ली गई.
लड़की दिल्ली के प्रेम नगर इलाके की रहने वाली थी और वारदात के वक्त उसके साथ उसके पिता नंद किशोर में मौजूद थे. फिर पुलिस ने नंद किशोर के मोबाइल की लोकेशन निकाली और फिर नंद किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में नंद किशोर ने अपनी बेटी के कत्ल की बात मानी और बताया कि वह खिड़की में शीशा लगाने का काम करता है और उसने अपनी बेटी का कागज काटने वाले ब्लेड से गला रेतकर मार दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में नंद किशोर ने कहा कि उसकी बेटी अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी. इसी बात को लेकर वह हमेशा झगड़ा करती थी. इसकी वजह से गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.
हिमांशु मिश्रा