दिल्ली: महरौली में झुग्गियों पर लगाए गए जगह खाली करने के नोटिस, AAP ने भाजपा और DDA पर लगाया आरोप

आप आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा, महरौली में झुग्गियों पर नोटिस लगाए गए हैं. नोटिस के मुताबिक झुग्गियों और आसपास के इलाकों में बुलडोजर चलाने के निर्देश LG की अध्यक्षता वाली DDA ने दिए हैं. उन्होंने कहा, चुनाव के समय BJP वाले इन्हीं झुग्गी वालों से वोट मांगे रहे थे और चुनाव खत्म होते ही झुग्गी तोड़ रहे हैं.

Advertisement
AAP नेता आतिशी (फाइल फोटो) AAP नेता आतिशी (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की 'जहां झुग्गी, वहां मकान' योजना पर सवाल खड़े किए हैं. आप विधायक सोमनाथ भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र को घेरा. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमनाथ भारती इलाके का बड़ा मैप लेकर पहुंचे थे. साथ ही AAP प्रवक्ता आतिशी ने साउथ दिल्ली के महरौली की घोसिया कॉलोनी में DDA द्वारा बुलडोजर चलाने का नोटिस लगाने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

आप आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा, 'नोटिस के मुताबिक झुग्गियों और आसपास के इलाकों में बुलडोजर चलाने के निर्देश LG की अध्यक्षता वाली DDA ने दिए हैं.' उन्होंने कहा, 'चुनाव के समय BJP वाले इन्हीं झुग्गी वालों से वोट मांगे रहे थे और चुनाव खत्म होते ही झुग्गी तोड़ रहे हैं'.

'BJP ने किए थे झूठे वादे'

आप नेता ने कहा दिल्ली सरकार की स्पष्ट नीति है कि जबतक झुग्गी वालों को पक्का मकान नहीं मिल जाता है, तब तक झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे. BJP ने चुनाव में पक्के मकान देने के झूठे वादे किए और चुनाव हारने के बाद वादे से मुकर गए और झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं.

DDA के नोटिस पर उठाए सवाल 

आप नेता ने कहा कि DDA को सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का डर भी नहीं है और DDA वाले गैरकानूनी तरीके से 50 हजार लोगों को हटाने की हिम्मत कर रहे हैं.

Advertisement

'हम चट्टान की तरह लोगों के साथ खड़े हैं'

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमनाथ भारती ने कहा, DDA अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहा है. महरौली में झुग्गियों को नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस में कहा गया है कि 10 दिन के अंदर कहीं चले जाओ नहीं तो हम बुलडोजर लेकर तोड़ देंगे. सोमनाथ भारती ने कहा कि शुक्र है दिल्ली में केजरीवाल सरकार है, उनके विधायक हैं, पार्षद हैं. उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, BJP सपना भी न देखे. हम चट्टान की लोगों के साथ तरह खड़े रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement