कोरोना का कहर कम करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को क्या संक्रमण दर घटते ही खोल दिया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जबसे लॉकडाउन लगा है, धीरे-धीरे कोरोना केस कम हो रहे हैं, दिल्ली में एक दिन में कोरोना मामले 28 हजार तक पहुंच गए थे, जो घटते-घटते 4 हजार के नज़दीक पहुंच गए हैं.
कितनी संक्रमण दर दर्ज होने पर लॉक डाउन खोल दिया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण दर का टारगेट 5% से नीचे ही होना चाहिए, लेकिन उससे भी नीचे 2% का टारगेट ही उचित है, जब दिल्ली में अचानक कोरोना मामले बढ़े थे तब संक्रमण दर 1 से 2% थी, जो बढ़कर 36% तक पहुंच गई थी.
क्या ये माना जाए कि जब दिल्ली में संक्रमण दर 2% दर्ज होगी, तब लॉकडाउन खोला जाएगा? सवाल पर सत्येंद्र जैन इस फॉर्मूले को इनकार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं कह रहा हूं, लेकिन स्थिति पहले से अच्छी है, लेकिन मेरा टारगेट है कि संक्रमण दर ज़ीरो हो जाए और दिल्ली में एक भी केस न रहे.
वहीं कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर की तैयारी कर रही है, इस बार की लहर के बारे में किसी भी एजेंसी ने सचेत नहीं किया था, दूसरी लहर की स्पीड बहुत तेज़ थी, इस बार तीसरी लहर के लिए सचेत किया है तो तैयारी कर रहे हैं.
प्लाज़्मा को कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटाने और प्लाज़्मा बैंक की स्थिति पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्लाज़्मा थैरेपी को स्पेसिफिक थेरेपी नहीं कहा गया है, जितनी भी दवाई कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही हैं वो स्पेसिफिक नहीं हैं, लेकिन प्लाज़्मा थेरेपी डॉक्टर इस्तेमाल करेंगे, जो डॉक्टर के ऊपर निर्भर करेगा.
पंकज जैन