दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 1422 केस, पॉजिटिविटी रेट 5.34 फीसदी

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 5.34 फीसदी दर्ज की गई है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के 1422 नए मामले
  • दिल्ली में संक्रमण दर 5.34 फीसदी दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 5.34 फीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना से जान नहीं गई है. इस दौरान 1438 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 26,647 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 1422 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले मिले थे और दो लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. दिल्ली में इस समय कुल 5,939 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इनमें से 177 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और बचे हुए 4,340 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement

24 घंटे में 51,761 वैक्सीनेशन 

इसके अलावा अस्पतालों में बेड की बात की जाए तो कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,590 में से 9,404 बेड खाली हैं. कोविड केयर सेंटर के 825 और कोविड हेल्थ सेंटर के 144 बेड खाली हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 51,761 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. इनमें 5,702 पहली डोज, 23,269 दूसरी डोज और 22,790 बूस्टर डोज शामिल हैं.

दिल्ली में कुल 1,896 कंटेनमेंट जोन 

दिल्ली में अब तक कुल 18,94,254 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 18,62,136 मरीज ठीक हो गए थे और 26,179 मरीजों की मौत हो गई थी. इनमें से अभी 5,939 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में इस समय 1,896 कंटेनमेंट जोन हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement