CM केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को कोर्ट का झटका, नहीं मिली जमानत

Delhi Latest News: 30 मार्च को बीजेपी के युवा मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर हंगामा किया था.

Advertisement
सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर हमला हुआ था (फोटो-पीटीआई) सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर हमला हुआ था (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • प्रदर्शनकारियों ने नहीं किया हाईकोर्ट के निर्देशों का सम्मान
  • 30 मार्च को हुआ था सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास के बाहर तोड़फोड़ करने के मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया है. 

मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 8 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह शांतिपूर्वक विरोध करने के मौलिक अधिकार से कहीं ज्यादा है. इस टिप्पणी के साथ ही कोर्ट ने चंद्र कांत भारद्वाज, नवीन कुमार, नीरज दीक्षित, सनी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार तिवारी, राजू कुमार सिंह और बबलू कुमार को राहत देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने नहीं किया HC के निर्देशों का सम्मान

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नवीन कश्यप ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों का जरा भी सम्मान नहीं किया. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है.

न्यायाधीश ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि किसी राजनीतिक दल से जुड़े लोगों को इकट्ठा होने और विरोध करने का मौलिक अधिकार है, लेकिन इस अधिकार का इस्तेमाल करने की कुछ सीमाएं होती हैं और अनियंत्रित तरीके से इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है.'

क्या है पूरा मामला?

30 मार्च को बीजेपी के युवा मोर्चा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर हंगामा किया था. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई थी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement