मोदी पर केजरीवाल का पलटवार, कहा- रजिस्ट्री शुरू नहीं कराई, दिया धोखा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को धोखा दिया है.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर- ट्विटर @AamAadmiParty) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर- ट्विटर @AamAadmiParty)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

  • कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
  • कहा- नहीं शुरू हुई रजिस्ट्री, लोगों को मिला फिर वही धोखा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को एक बार फिर घेरा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी. लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी, अब भाजपा ने भी वही किया.

Advertisement

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रैली की है. इस रैली में अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर भाषण देने पर उनसे उम्मीद की जा रही थी. अनधिकृत कॉलोनियों के 100 लोगों को रजिस्ट्री देने की बात कही थी, एक आदमी को भी रजिस्ट्री नहीं दी गई.

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि एनआरसी और सीएए पर आज प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया कि उनके पास कोई स्पष्ट मसौदा तैयार नहीं है. दूसरी पार्टियां किसी प्रकार का कोई भ्रम देश में नहीं फैला रही हैं बल्कि भ्रम उन्हीं की पार्टी के गृहमंत्री भ्रम फैला रहे हैं.

'गृह मंत्री पर भ्रम फैलाने का आरोप'

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा में उनका बयान सुनिए. पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे, प्रधानमंत्री अब कह रहे हैं कि एनआरसी लागू करने की हमारी कोई योजना नहीं है. साथ ही कोई मसौदा तैयार नहीं है. यह बयान प्रधानमंत्री जी को पहले दे देना चाहिए था. अगर पहले दे देते तो 20 जिंदगी बच जाती और तोड़फोड़ नहीं होती. आगजनी नहीं होती. देश के गृहमंत्री भ्रम फैला रहे हैं क्या, गृहमंत्री प्रधानमंत्री को बिना विश्वास में लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को लेकर बुलाई गई इस रैली में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों को ठगने का काम किया है. एक भी व्यक्ति को उसके मकान की रजिस्ट्री नहीं दी गई . हम साफ करना चाहते हैं कि दिल्ली में रहने वाले अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिल्ली सरकार दिलाएगी.

पानी पर दिल्ली सरकार करेगी काम

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह भी माना कि दिल्ली के अंदर पानी को लेकर जो दिक्कत हो रही है उसके लिए अगर प्रधानमंत्री संजीदा हैं तो यह अच्छी बात है. अगर प्रधानमंत्री कार्यालय से या उनके दफ्तर से पानी की क्वालिटी को लेकर कोई पत्र भी आएगा तो उस पर भी निश्चित तौर पर दिल्ली सरकार काम करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एमसीडी ने कई पानी के सेंपल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लिए थे लेकिन उसमें से 97 फीसदी सैंपल पास हुए हैं. ऐसे में दिल्ली में गंदे पानी को लेकर सवाल उठाने वाली बीजेपी को सोचना चाहिए. इसके साथ ही संजय सिंह ने प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए कहा कि आज रैली के जरिए प्रधानमंत्री जी ने भी यह माना दिल्ली में प्रदूषण फीसदी तक कम हुआ है. यही बात बार-बार दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को भी बता रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement