दिल्ली: गौतम गंभीर ने न्यू अशोक नगर में खोली जन रसोई, एक रुपये में मिलेगी भरपेट थाली

गांधी नगर और न्यू अशोक नगर की जन रसोई में हर रोज़ करीब 3 हज़ार लोगों को एक रुपये में थाली उपलब्ध कराई जाएगी. 24 दिसंबर को गांधी नगर में पहली जन रसोई की शुरुआत की गई थी.

Advertisement
जन रसोई का उद्घाटन करते बीजेपी सांसद गौतम गंभीर जन रसोई का उद्घाटन करते बीजेपी सांसद गौतम गंभीर

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की मुहिम
  • गंभीर ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 'थाली एक रुपये वाली' का मंगलवार को उद्घाटन किया. इस जन रसोई के माध्यम से न्यू अशोक नगर में एक हज़ार लोगों को एक रुपये में भोजन कराया जाएगा. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गंभीर ने कहा कि इस व्यक्ति ने लोगों से वादे तो बहुत किये, लेकिन पूरा कुछ नहीं किया.

Advertisement

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे पास प्रचार के लिए फालतू पैसे नहीं है, इसलिए गरीबों को खाना खिलाने में ख़र्च कर रहा हूं, केजरीवाल ने सीट जीतने के लिए एक महिला की इज्ज़त तक दांव पर लगा दी तो वो आम लोगों के क्या काम आएंगे, मैं राजनीति में सच का साथ देने और झूठों से लड़ाई लड़ने के लिए आया हूं.

गौतम गंभीर की तरफ़ से शुरू की गई ये दूसरी जन रसोई है. इससे पहले 24 दिसंबर को गांधी नगर में पहली जन रसोई की शुरुआत की गई थी, जिसमें अब तक लगभग 50 हजार लोग खाना खा चुके हैं. सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जन रसोई चलाने का ये कदम उन्होंने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न "कोई भूखा ना सोये" को पूरा करने के लिए उठाया है.

Advertisement

गांधी नगर और न्यू अशोक नगर की जन रसोई में हर रोज़ करीब 3 हज़ार लोगों को एक रुपये में थाली उपलब्ध कराई जाएगी. गौतम गंभीर ने कहा कि ये रसोई समाज के आख़िरी पायदान पर खड़े उस व्यक्ति को सम्मान से खाना खिलाने की है जो भूखा है, मैं राजनीति में इसलिए आया कि आम लोगों की मदद कर सकूं.

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि ये केवल एक रसोई नहीं बल्कि एक मुहीम है, जरूरतमंदों के पेट भरने की मुहिम, मेरे पास करोड़ों रूपये अपना प्रचार करने के लिए नहीं हैं और ना ही मैं वो कर सकता हूं, लेकिन मेरे पास साफ़ नीयत है, जिससे मैं दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहा हूं और करता रहूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement