केजरीवाल सरकार पर दर्ज हो आपराधिक केस, ऑक्सीजन प्लांट लगाने में की लापरवाही: BJP

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 8 ऑक्सीजन प्लांटों को ना लगाने की लापरवाही के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए. मामला दर्ज करने के अलावा सरकार पर कार्रवाई भी की जाए. 

Advertisement
देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ गई है (फोटो-PTI) देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ गई है (फोटो-PTI)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • ऑक्सीजन संकट पर केजरीवाल सरकार पर BJP का निशाना
  • कहा- दिल्ली सरकार पर दर्ज हो आपराधिक केस

दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी ने मांग की है कि आठ ऑक्सीजन प्लांटों को ना लगाने की लापरवाही के चलते केजरीवाल सरकार पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. 

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि 8 ऑक्सीजन प्लांटों को ना लगाने की लापरवाही के चलते दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए. मामला दर्ज करने के अलावा सरकार पर कार्रवाई भी की जाए. 

Advertisement

आदेश गुप्ता ने कहा है यह बेहद दुखद है कि ऑक्सीजन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका पर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. यह चिंता का विषय है कि दिल्ली सरकार ने इस एक वर्ष में दिल्ली में खुद तो ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर ध्यान दिया और ना ही केंद्र सरकार के द्वारा दिल्ली में आठ ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए फंड का उपयोग किया.

बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार के द्वारा केन्द्र सरकार से 8 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का सुझाव और पैसा दोनों मिलने के बाद भी प्लांट निर्माण ना करना आपराधिक लापरवाही का मामला है. अगर केंद्र के निर्देश अनुसार केजरीवाल सरकार समय से 8 ऑक्सीजन प्लांट लगा लेती तो शायद आज सैकड़ों जान बच जातीं.

एक ट्वीट में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि यह लापरवाही आपराधिक है और दिल्ली सरकार भी  कुछ वैसी ही दोषी है जैसी उपहार सिनेमाघर आग कांड में सिनेमा मालिक दोषी थे. 

Advertisement

आदेश ने कहा कि जब दिल्ली हाईकोर्ट में कोविड के मामले पर सुनवाई हुई तो दिल्ली सरकार का कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ और वकील राजीव मेहरा का रवैया भी लापरवाही भरा था. दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया गया पर दिल्ली सरकार ने आज तक ऑक्सीजन लाने की कोई व्यवस्था करने पर ध्यान नहीं दिया. इसीलिए आज कोर्ट को सख्त टिप्पणी करनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement