Delhi Pollution: प्रदूषण से मिलेगी राहत! तेज हवाओं से सुधरेगी दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

उत्तरी मैदानी इलाकों में हवा की गति बढ़ने के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद है. हालांकि, तापमान में मामूली इजाफा देखने को मिल सकता है. आज, 3 दिसंबर 2024 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रदूषण की बात करें तो सुबह 8 बजे के वक्त दिल्ली का औसत एक्यूआई 274 मापा गया.

Advertisement
Delhi's air quality improves Delhi's air quality improves

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

दिसंबर की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. महीने के तीसरे दिन आज (3 दिसंबर) को भी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर कम नजर आ रहा है. लगभग पूरे नवंबर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. लेकिन तीन दिन से अब ये घटकर खराब श्रेणी में आ गया है. इसके पीछे की वजह तेज हवाएं बताई जा रही हैं.

Advertisement

हवा की रफ्तार बढ़ी

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी मैदानी इलाकों में हवा की गति बढ़ने के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद है. हालांकि, तापमान में मामूली इजाफा देखने को मिल सकता है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रदूषण की बात करें तो सुबह 8 बजे के वक्त दिल्ली का औसत एक्यूआई 274 मापा गया.

NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

  • ग्रेटर नोएडा- 195
  • गाजियाबाद- 183
  • नोएडा- 172
  • गुरुग्राम- 224
  • फरीदाबाद-257

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 272
आनंद विहार 294
अशोक विहार 286
आया नगर -
बवाना 304
मथुरा रोड 235
 चांदनी चौक 250
DTU 265
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 292
द्वारका सेक्टर-8 298
आईजीआई एयरपोर्ट 256
दिलशाद गार्डन 261
आईटीओ 235
जहांगीरपुरी 307
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 250
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 270
मंदिर मार्ग 261
मुंडका 320
द्वारका एनएसआईटी 261
नजफगढ़ 237
नरेला 258
नेहरू नगर 300
नॉर्थ कैंपस 261
ओखला फेस-2 277
पटपड़गंज 271
पंजाबी बाग 298
पूसा DPCC 252
पूसा IMD 247
आरके पुरम 302
रोहिणी 301
शादीपुर 341
सिरीफोर्ट 304
सोनिया विहार 280
अरबिंदो मार्ग 237
विवेक विहार 283
वजीरपुर 298

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Advertisement

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. आपको बता दें कि ग्रैप-4 लागू है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement