दिल्ली: कांवड़ यात्रा की वजह से 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेगा आगरा कनाल रोड

एम्बुलेंस, अग्निशमन विभाग और पुलिस वाहनों जैसे इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि जब तक बहुत जरूरी नहीं हो, प्रभावित मार्गों से बचें.

Advertisement
कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Photo: Representational) कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा कि आगरा कनाल रोड का कालिंदी कुंज से फरीदाबाद तक का रास्ता 21 जुलाई से 23 जुलाई के बीच वाहनों के लिए बंद रहेगा. पुलिस ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आवाजाही की वजह से कालिंदी कुंज में यमुना ब्रिज रोड पर बीच-बीच में ट्रैफिक बंद रहने और भारी भीड़भाड़ की संभावना है.

Advertisement

नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 21 से 23 जुलाई तक यमुना ब्रिज रोड और आगरा कनाल रोड दोनों से बचने की सलाह दी गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा से दिल्ली और फरीदाबाद आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं. इनमें कालिंदी कुंज जंक्शन से रोड नंबर 13 का इस्तेमाल करना, मथुरा रोड/फरीदाबाद बाईपास रोड की ओर बाएं मुड़ना और बदले हुए रास्ते से जाना शामिल है.

इमरजेंसी वाहनों को छूट

एम्बुलेंस, अग्निशमन विभाग और पुलिस वाहनों जैसे इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि जब तक बहुत जरूरी नहीं हो, प्रभावित मार्गों से बचें.

यह भी पढ़ें: Traffic Advisory: कालिंदी कुंज की ओर से जाने से बचें, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कांवड़ यात्रा के दौरान सहयोग करने और सभी के लिए व्यवस्थित और सुरक्षित आवाजाही का माहौल बनाने के लिए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement