Delhi: बाइक सवार से 500 जिंदा कारतूस बरामद, शख्स मौके से फरार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान जिंदा कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे जब्त किए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में एक बाइक सवार को रोका, तो उसके पास से कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे जब्त किए गए. जांच के दौरान बाइक सवार अपनी बाइक और कुछ अन्य सामान छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान जिंदा कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे जब्त किए हैं. जांच के दौरान बाइक सवार अपनी बाइक और कुछ अन्य सामान छोड़कर मौके से फरार हो गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि हम आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में एक बाइक सवार को रोका, तो उसके पास से कारतूसों से भरे कुछ डिब्बे जब्त किए गए. जांच के दौरान बाइक सवार अपनी बाइक और कुछ अन्य सामान छोड़कर फरार हो गया. जांच करने पर टीम को एक बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुए और बाइक भी चोरी की निकली.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सहरसा पुलिस ने 250 जिंदा कारतूस के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार, आर्मी का जवान भाई करता था सप्लाई

500 जिंदा कारतूसों से भरे 10 डिब्बे बरामद

पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाइक से 500 जिंदा कारतूसों से भरे 10 डिब्बे बरामद किए गए हैं. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने कहा, हम आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. बाइक सवार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: 12 अवैध पिस्टल, 14 मैगजीन और 29 जिंदा कारतूस, 2 सप्ताह में 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement