दिल्ली में पीट-पीटकर 40 वर्षीय शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में झगड़े के बाद 40 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. फिलहाल जांच में जुटी पुलिस टीम ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में झगड़े के बाद 40 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक पिंटू नाम के व्यक्ति को मंगलवार रात करीब 9:45 बजे दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पति के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर को नहीं मान सकते क्रूरता या आत्महत्या का उकसावा: दिल्ली HC

जांच के लिए गठित की गईं टीमें

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पिंटू का दो लोगों से झगड़ा हुआ था.जिसके बाद उन्होंने लात और घूंसे उसके पीटा. प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और स्थानीय इनपुट से दो संदिग्धों की पहचान करने में मदद मिली है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में लूटपाट का विरोध करने पर शख्स की चाकू घोंपकर हत्या

डीसीपी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का भी दौरा किया. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं. मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement