दिल्ली के फार्म हाउस में मिली लाश, मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान

दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई. युवक वहीं नौकरी करता था. उसकी मौत कैसे हुई ये अभी साफ नहीं है. हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली के फॉर्म हाउस में मिली युवक की लाश दिल्ली के फॉर्म हाउस में मिली युवक की लाश

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

आउटर दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक फार्म हाउस में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अलीपुर स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस में 20 साल के युवक का शव मिला है, पुलिस को फार्म हाउस में काम करने वाले लोगों ने शव होने की जानकारी दी थी.

Advertisement

अलीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बंटी के रूप में हुई है. बंटी यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था. बंटी रजवाड़ा फार्म हाउस में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था.

बंटी बीती रात खाना खाने के बाद फार्म हाउस में पीछे की तरफ सोने गया था. सुबह जब उसके साथियों ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसके  साथियों ने पीछे जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. 

गार्ड ने बताया कि सुबह जब बंटी का पता लगा तो इस मामले की जानकारी अलीपुर पुलिस को दी गई. गार्ड ने बताया कि उसके सर पर चोट का निशान था. अलीपुर थाना पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. 

Advertisement

बंटी की हत्या हुई है या फिर किसी और वजह से उसकी जान गई ये अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement