Corona Cases in Delhi: दिल्ली में 2 जनवरी को मिले 4100 नए कोरोना मरीज, जानें किस इलाके में सबसे ज्यादा कहर

Corona Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर आए नए आंकड़े डराने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 2 जनवरी को कोरोना के 4100 नए कोरोना मरीज मिले.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना की मार
  • साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों का बुरा हाल

Corona Cases in Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर आए नए आंकड़े डराने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 2 जनवरी को कोरोना के 4100 नए कोरोना मरीज मिले. साउथ दिल्ली के जिले सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहे हैं. मतलब पॉश इलाकों में कोरोना पैर पसार रहा है.

राज्य सरकार द्वारा जो जिलों की लिस्ट जारी की गई है उसके मुकाबिक, रविवार को सबसे ज्यादा केस साउथ दिल्ली से आए. इसमें साउथ ईस्ट (492), साउथ (484), साउथ वेस्ट (460) और वेस्ट (464) शामिल है. सबसे कम कोरोना मरीज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (120) से मिले.

Advertisement
2 जनवरी को आए कितने मरीज, देखिए लिस्ट

ओमिक्रॉन ने पकड़ी हुई है रफ्तार

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी रफ्तार पकड़े हुए हैं. अबतक देश में ओमिक्रॉन के कुल 1,700 मामले दर्ज किए गए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा दिए गए इन आंकड़ों के मुताबिक, इसमें दिल्ली दूसरे नंबर पर है. यहां ओमिक्रॉन के अबतक 351 मरीज मिले हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (510) में हैं.

भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं. वहीं 10,846 लोग ठीक हुए और 123 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कुल सक्रिय मामले 1,45,582 हैं. वहीं अबतक 4,81,893 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement