G20 समिट के दौरान बंद रहेगा कनॉट प्लेस, नाराज व्यापारी बोले- हजार करोड़ के धंधे पर पानी फिर गया

देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट होने जा रहा है. इसमें दुनियाभर के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. इस दौरान राजधानी के तमाम हिस्से पूरी तरह आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. इनमें से एक कनॉट प्लेस भी है. हालांकि कनॉट प्लेस के बंद होने से यहां के व्यापारी खासे नाराज नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि मार्केट बंद होने से 1 हजार करोड़ के धंधे पर पानी फिर गया है.

Advertisement
कनॉट प्लेस जी20 के दौरान बंद रहेगा (फाइल फोटो) कनॉट प्लेस जी20 के दौरान बंद रहेगा (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

देश का दिल दिल्ली अगर है तो दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस में बसता है. कनॉट प्लेस कितना वाइब्रेंट है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यहां आकर न केवल बहुत चहल-पहल दिखती है बल्कि सजी हुई दीवारें भी दिल मोह लेती हैं. मार्केट को एनडीएमसी ने पेंट कराकर फाउंटेन भी लगाया है. महीनों पहले से कारोबारी व्यापारियों को लगा कि G-20 समिट के दौरान बिजनेस में अच्छा उछाल दिखेगा. डेलिगेट्स और उनके साथ आने वाले स्टाफ दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आकर यहां की रौनक, चहल-पहल, सजावट, फाउंटेन और खूबसूरती देखेंगे क्योंकि यहां सफाई के साथ-साथ काफी ब्यूटीफिकेशन भी हुआ, कारोबारियों ने खुद लगकर रेस्टोरेंट, शोरूम और दुकानों को चमका दिया. लेकिन जैसी ही समिट का वक्त करीब आ गया तो कारोबारियों को जोर का झटका लगा.

Advertisement

नेशनल रेस्टोरेंट असोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष मनप्रीत का कहना है कि महीना भर पहले से ही सरकारी अफसरों के साथ मीटिंग हुई. हमें कोई आइडिया नहीं था कि कनॉट प्लेस बंद हो जाएगा. अचानक से तीन दिनों के बंद का नोटिस मिलते ही हम सभी ने पुलिस कमिश्नर को रिक्वेस्ट भेजी थी कि कारोबार को बंद ना किया जाए लेकिन सिक्योरिटी की वजह से सीपी को बंद कर दिया. दिल्ली और हिंदुस्तान की सिक्योरिटी फोर्सज स्ट्रांग हैं. ऐसे में पूरा सीपी बंद करने की जरूरत नहीं थी. क्या हमें अपनी सिक्योरिटीज पर भरोसा नहीं? जी 20 कई देशों में हो चुका है, जब वहां के बाजार बंद नहीं हुए तो सीपी के इतने बड़े एरिया को क्यों बंद किया जा रहा है?

उन्होंने कहा कि 8 से 10 सितंबर को शुक्रवार शनिवार और रविवार पड़ रहा है. सबसे ज्यादा सेल इन्ही दिनों में होती है. हैवी ट्रैफिक भी इन्हीं तीन दिनों में होता है जबकि कारोबारियों को मार्केट बंद करने के लिए बोला गया है. ऐसे में डेलीगेट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कनॉट प्लेस को भी नहीं देख पाएंगे. वो आते क्राउड देखते और तो उनको पता लगता कि दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस कितना वाइब्रेंट है कैसे यहां लोग घूमते हैं? कितना लोग इंजॉय करते हैं?

Advertisement

नई दिल्ली ट्रेडर एसोसिएशन के एग्जेकेटिव मेंबर अमित गुप्ता का कहना है कि कनॉट प्लेस बड़ी मार्केट है और अंतरराष्ट्रीय समिति होने जा रहा है. हमारे लिए नेशनल प्राइड का समय है लेकिन इसकी कीमत केवल हम ही क्यों दें. डेलिगेट्स के परिवार, स्टाफ असल हिंदुस्तान देखते कि रेस्टोरेंट में सब तरह का खाना पीना करते, शॉपिंग करते लेकिन  सब पर पानी फिर गया. जब पता लगा कि दुकान बंद रहेगी यह बड़ी डिसएप्वाइंटमेंट है, हजार करोड़ रुपए का धंधा बढ़ता लेकिन अब सभी पर पानी फिर गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement