मेंटेनेंस पर 3413 करोड़ रुपये खर्च कर रही थी केजरीवाल सरकार, इतने में 4000 DTC बसें आ जातीं: कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, दिल्ली सरकार ने 875 करोड़ में 1000 बस खरीदने का ऑर्डर दिया था और उनकी मेंटेनेंस 3413 करोड़ रुपए में दी गई. इतने में 4000 नई बसें आ सकती थीं.

Advertisement
Congress lashes out at AAP Govt Congress lashes out at AAP Govt

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • डीटीसी बसों की खरीद को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना
  • केजरीवाल सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने डीटीसी बसों की खरीद के मामले में आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा निशाना साधा. इस मामले में भाजपा पहले ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेर रही है. वहीं, अब दिल्ली कांग्रेस ने डीटीसी बसों की खरीद को लेकर आप सरकार के खिलाफ सीबीआई में जाने का अल्टीमेटम दिया है. 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, दिल्ली सरकार ने 875 करोड़ में 1000 बस खरीदने का ऑर्डर दिया था और उनकी मेंटेनेंस 3413 करोड़ रुपए में दी गई. इतने में 4000 नई बसें आ सकती थीं.

Advertisement

अनिल कुमार ने कहा, अगर कोई नई गाड़ी खरीदता है, तो उसकी सर्विस 10 साल तक वही कंपनी देती है. लेकिन केजरीवाल सरकार ने नई बसों, जिनकी मेंटेनेंस 5 साल तक कंपनी को देनी होती है, उन बसों के मेंटेनेंस के लिए करीब 3500 करोड़ रुपए का ठेका दे दिया. इसकी जांच होनी चाहिए. 

सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता ने कहा, उप राज्यपाल ने जिस तरह से कमेटी की रिपोर्ट पर इस टेंडर को रद्द करने का फैसला किया है, उससे साफ होता है कि इसमें बड़े स्तर पर धांधली हो रही थी. इस धांधली में भाजपा भी गोता लगाना चाहती है. यही वजह है कि भाजपा एसीबी और सीबीआई से जांच कराने की मांग के बजाय केजरीवाल के घर के बाहर विरोध कर रहे हैं.

अनिल चौधरी ने कहा, हम केजरीवाल सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हैं कि वे इस मामले की जांच एसीबी से कराएं, नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करेगी. हालांकि, इस मामले में दिल्ली सरकार को एलजी द्वारा बनाई गई कमेटी से क्लीन चिट मिल चुकी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement