CM केजरीवाल का वादा- अगले चुनाव से पहले दिल्ली की सभी कच्ची काॅलोनियों की सड़कें हो जाएंगी पक्की

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है. लेकिन अन्य दलों के राजनेताओं ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. AAP सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों में पांच साल में जो काम किया, वह 75 साल में नहीं हो सका.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले चुनाव से पहले सभी अनधिकृत काॅलोनियों की सड़कों को पक्का करने का वादा किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले चुनाव से पहले सभी अनधिकृत काॅलोनियों की सड़कों को पक्का करने का वादा किया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों की सभी सड़कें पक्की कर दी जाएंगी. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो सरकारी स्कूल भवनों के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है, लेकिन अन्य दलों के राजनेताओं ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. केजरीवाल ने दावा किया कि AAP सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों में पांच साल में जो काम किया, वह 75 साल में नहीं हो सका.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इन पांच वर्षों में, हमने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में 3000 सड़कों का निर्माण किया है और हम शेष 2000 सड़कों को अगले साल पूरा करेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले, प्रत्येक अनधिकृत कॉलोनी में सभी सड़कों को कंक्रीट का बना दिया जाएगा'. मुख्यमंत्री ने रोहिणी सेक्टर 41 के प्रताप विहार में दो अन्य सरकारी स्कूल भवनों की आधारशिला भी रखी.

कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हर चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों के नेता अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से कई वादे करते हैं. हालांकि, न तो इस पार्टी ने और न ही उस पार्टी ने कुछ किया है. हम दिल्ली भर की सभी अनधिकृत कॉलोनियों में सड़कें बना रहे हैं, सीवर पाइपलाइन लगा रहे हैं और पानी की पाइपलाइन बिछा रहे हैं. हमने पांच साल में वह हासिल किया है जो 75 साल में नहीं हुआ था'.

Advertisement

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी अनधिकृत काॅलोनी में एक भी कच्ची सड़क नहीं रहेगी, सभी को पक्का कर दिया जाएगा. इन सारी सड़कों में सीवर और पानी की पाइप लाइन पड़ रही है. किराड़ी में दिल्ली का सबसे बड़ा सीवेज पंपिंग स्टेशन बन रहा है. ये तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जो सड़कों के दोनों तरफ पानी भरा रहता है, वो साफ हो जाएगा और कहीं गंदा पानी इकट्ठा नहीं होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement