AIIMS, नई दिल्ली हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए वेटिंग हॉल की सुविधा शुरू की गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों को लिए वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया है. इस वेटिंग एरिया का नाम धानुका रखा गया है. सीएम ने इस मौके पर हवन और पूजा में भी हिस्सा लिया. साथ ही, उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत AIIMS परिसर में एक पेड़ भी लगाया.
AIIMS वेटिंग एरिया का महत्व
सीएम रेखा गुप्ता ने वेटिंग एरिया के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को बैठने की जगह नहीं मिलती थी. कई बार उन्हें सड़कों पर बैठना पड़ता था. यह वेटिंग हॉल उनके लिए एक बड़ी सुविधा है." उन्होंने कहा कि ऐसी CSR पहल शहर की सुविधाओं और सुंदरता को बढ़ाने में मदद करती है.
AIIMS की सुविधाओं में सुधार
सीएम ने कहा कि AIIMS देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, जो हर साल लगभग पांच लाख मरीजों को ओपीडी सेवाएं देता है. उन्होंने कहा, "2014 से पहले यह हॉस्पिटल अव्यवस्थित था, लेकिन पिछले 10 सालों में यहां की सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है." उन्होंने धानुका ग्रुप को उनकी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल के तहत इस वेटिंग हॉल के लिए धन्यवाद दिया.
दिल्ली में सड़क और बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट
बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में आयोजित एक बैठक के बाद, सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत 35,000 करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इससे पहले 64,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही 24,000 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे, जिनके विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हैं.
केंद्रीय सरकार को धन्यवाद
सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्रीय सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दिल्ली में सड़क और बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स के लिए समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं, जो शहर को और बेहतर बनाएंगे."
aajtak.in