आम आदमी पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. AAP ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और जल्द वोटिंग करवाने और एल्डरमैन को मत डालने से रोकने की मांग रखी है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली वालों ने MCD के अंदर AAP को बहुमत दिया है, लेकिन BJP गंदी राजनीति के कारण हमारी सरकार नहीं बनने दे रही है. AAP अपने लीडर ऑफ द हाउस और मेयर प्रत्याशी के लिए सुप्रीम कोर्ट गई है. वहीं, बीजेपी ने AAP पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
AAP के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा- सुप्रीम कोर्ट में हमने दो बड़ी मांगें रखीं हैं. पहली- टाइम बाउंड मैनर में जल्द से जल्द मेयर का चुनाव कराकर MCD में सरकार बनाई जाए. दूसरा- एल्डरमैन को संविधान के आर्टिकल 243 R और DMC एक्ट के सेक्शन 3 के तहत वोटिंग का अधिकार नहीं है, ऐसे में उनको वोट डालने से रोका जाए. लेकिन बीजेपी दादागिरी करके उनसे वोट डलवाना चाहती है.
'गंदी राजनीति कर रही है बीजेपी'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एमसीडी के अंदर शासन था, जो मार्च 2022 में ही खत्म हो चुका है. उनको कोई नैतिक हक नहीं है कि वह एमसीडी पर कब्जा करें. MCD को विकेंद्रीकरण और अन्य कामों के बहाने से केंद्र सरकार के अधीन डाल दिया. केंद्र सरकार ने एमसीडी पर कब्जा कर रखा था. अब दिल्ली वालों ने एमसीडी के अंदर आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया और 134 पार्षद जिताकर भेजे. उसके बावजूद भाजपा एक गंदी राजनीति के कारण एमसीडी के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनने दे रही है. कई कोशिशों के बावजूद मेयर का चुनाव और सरकार नहीं बनने दे रहे हैं.
'केंद्र और MCD प्रशासन को आदेश दे SC'
उन्होंने कहा कि अब हमारे लीडर ऑफ द हाउस और मेयर प्रत्याशी के जरिए आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट गई है. सुप्रीम कोर्ट में हमने दो बड़ी मांगें रखीं हैं. इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द कोर्ट पूरी करवाए. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार इस प्रक्रिया को पूरी नहीं कराएगी. सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार और एमसीडी के प्रशासन को सख्त आदेश दे.
BJP बोली- जनता को गुमराह करती है AAP
वहीं, मेयर मामले में AAP के कोर्ट जाने पर बीजेपी ने हमला किया है. भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP हमेशा जनता को गुमराह करते रहे हैं. उन्हें संविधान पर कोई भरोसा नहीं है. जब भी AAP को अपनी गलतियों से जनता का ध्यान भटकाना होता है तो वे अदालत के दरवाजे पर चले जाते हैं. जब फैसला आता है और वह उनके पक्ष में नहीं आता तो वे उस फैसले को मानने से इनकार कर देते हैं.
'कोर्ट को बताना होगा- किसने गुंडागर्दी की'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि AAP सदन से भाग गई है उसके नेता अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि जब उनके पास बहुमत है तो मेयर चुनने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि आज AAP कोर्ट गई है और अब कोर्ट को बताना होगा कि किसने सदन में गुंडागर्दी की, किसने सदन में माइक फेंका और कौन पीठासीन अधिकारी की कुर्सी पर चढ़कर गुंडागर्दी कर रहा था.
'तस्वीरें और वीडियो सामने लाएंगे सच्चाई'
सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सदन में किए गए कार्यों को छिपाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. सदन में तस्वीरें और वीडियो हैं जो साबित करते हैं कि AAP के पार्षदों ने जानबूझकर मेयर चुनाव में बाधा डाली और सदन में गुंडागर्दी कर संविधान को शर्मसार किया.
पंकज जैन / राम किंकर सिंह