केजरीवाल ने खाली किया CM आवास, परिवार संग 'बंगला नंबर 5' में हुए शिफ्ट

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच में शिफ्ट हो गए हैं. आप मुख्यालय के नजदीक स्थित यह बंगला आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था.

Advertisement
सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने  6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास खाली कर दिया है. वह आज लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर 5 में शिफ्ट हो गए. नए घर में शिफ्ट होने से पहले यहां पूजा पाठ कराई गई.

आप मुख्यालय के नजदीक स्थित यह बंगला आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था. केजरीवाल का नया आवास रविशंकर शुक्ला लेन स्थित आप मुख्यालय के नजदीक है. इस आवास में वह अपने परिवार के साथ रहेंगे.

Advertisement

केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में है आवास

पार्टी नेताओं ने बताया कि नयी दिल्ली क्षेत्र केजरीवाल का विधानसभा क्षेत्र भी है और वहां रहते हुए वह दिल्ली और अन्य राज्यों में आगामी चुनावों के लिए आप के अभियान की देखरेख करेंगे. इससे पहले गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित एक बंगले में शिफ्ट हो गए थे. यह आवास आप के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह का आधिकारिक आवास था.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में ये होगा नया पता, मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे घर

केजरीवाल द्वारा उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास को छोड़ने का फैसला करने के बाद सांसदों, विधायकों और पार्षदों समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें अपने आवास देने की पेशकश की थी. केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित आवास में 2015 से मुख्यमंत्री के तौर पर रह रहे थे.

Advertisement

पहले कौशांबी इलाके में रहते थे केजरीवाल

दिसंबर 2013 में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे. मुख्यमंत्री के तौर पर वे मध्य दिल्ली के तिलक लेन स्थित घर में रहे. फरवरी 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद वे उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में रहने चले गए

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement