CM केजरीवाल को नहीं मिली BJP दफ्तर जाने की इजाजत, दिल्ली पुलिस से इनकार के बाद समर्थकों संग लौटे

CM आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में विभव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. पुलिस के इस एक्शन ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गए हैं. आज केजरीवाल खुद पार्टी नेताओं के साथ सड़क पर उतरे और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय की तरफ कूच कर रही है आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय की तरफ कूच कर रही है आम आदमी पार्टी

सुशांत मेहरा / अरविंद ओझा / अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासत चल रही है. केजरीवाल के आरोपी निजी सचिव विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली ने आज सड़क पर उतरकर पार्टी नेताओं संग विरोध- प्रदर्शन किया. आप के दफ्तर में पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया.

Advertisement

LIVE UPDATES

- दिल्ली पुलिस की जो टीएम मुख्यमंत्री आवास के अंदर गई है वह अपने साथ में प्रिंटर और लैपटॉप लेकर गई है.

-अरविंद केजरीवाल अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम भी सीएम आवास पर पहले से पहुंची हुई है. 

- इसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ  बीजेपी दफ्तर की तरफ रवाना हुए. इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक सहित दिल्ली के तमाम मंत्री, विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे.  दिल्ली पुलिस ने पार्टी नेताओं को बीजेपी दफ्तर की तरफ जाने से रोका जिसके बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस बैरिकेड्स के पास AAP के शीर्ष नेताओं के साथ बैठ गए. हालांकि बाद में वह आम आदमी पार्टी के मुख्यालय की तरफ वापस आ गए. इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि हम 30 मिनट तक बैठेंगे, अगर बीजेपी ने हमें गिरफ्तार नहीं कराया तो यह उनकी हार होगी.

Advertisement
आप के प्रदर्शन के दौरान मंच पर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता

- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में पार्टी कार्यालय से रवाना हुए. आम आदमी पार्टी अपने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.

- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अब बीजेपी दफ्तर की तरफ जा रहे हैं. आज अगर वे हमें गिरफ्तार नहीं करते तो ये उनकी हार होगी.

- पिछले 2 साल से इन्होंने(भाजपा) हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे PA तक को गिरफ्तार कर लिया... मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है- अरविंद केजरीवाल

- केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा इसे फर्जी केस बताया. उन्होंने कहा आज तक शराब घोटाले में एक रुपया भी निकला है. केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं 100 करोड़ का घोटाला हुआ, तो घोटाले का रुपया कहां उड़ गया. आज तक एक रुपया कहीं रिकवर नहीं हुआ. फर्जा मामले में इन्होंने आप नेताओं को जेल में डाल रखा है.

Advertisement

- केजरीवाल ने कहा, 'उन्होंने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए तीन प्लान बनाए हैं-

1-हमारे नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.

2- चुनाव के बाद वे हमारे खाते फ्रीज कर देंगे.

3- तीसरा हमारी पार्टी का दफ्तर खाली करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हम अभी उनके खाते फ्रीज कर देंगे तो इससे उनके प्रति सहानुभूति लहर पैदा होगी.

- उन्हें(भाजपा) लगता है कि वे इस तरह से AAP को खत्म कर देंगे, AAP का विनाश कर देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ये AAP चंद लोगों की पार्टी नहीं है. ये 'AAP' 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है... जिस तरह के काम हमने दिल्ली और पंजाब में किए हैं, 75 सालों में इस देश के लोगों ने कभी नहीं देखे... दिल्ली और पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक करने शुरू कर दिए, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी। ये पीएम मोदी नहीं कर पा रहे तो उन्होंने तय किया कि इन्हें रोको और गिरफ्तार कर लो- अरविंद केजरीवाल

-बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्लान बनाया है 'ऑपरेशन झाड़ू'... प्रधानमंत्री का कहना है कि AAP बहुत तेजी से बढ़ रही है, यह प्रधानमंत्री के शब्द हैं जो मुझे उन लोगों ने बताया जो उनसे मिले हैं... प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि AAP बहुत तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर और कई राज्यों में AAP भाजपा को चुनौती दे सकती है इसलिए इसके पहले कि AAP चुनौती बने AAP को पहले ही कुचल देना जरूरी है.'

Advertisement

-दिल्ली: पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

-दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने आवास से रवाना हुए. आम आदमी पार्टी (AAP) अपने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आज भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.

-ITO मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद किया गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सर्विस अपडेट देते हुए बताया कि अगली सूचना तक ITO मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद रहेगा.

-इस बीच खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी ने प्रोटेस्ट के लिए कोई परमिशन नहीं ली है. DDU मार्ग, बीजेपी ऑफिस के आस पास 144 धारा लगी रहती है. चुनाव आचार संहिता भी लगी हुई है.

-आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी मुख्यालय के बाहर तीन अलग-अलग पैरामिलिट्री फोर्सेस की कंपनियां तैनात की गई है RAF ,CRPF के साथ- साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

-दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पोस्ट करते हुए बताया, 'दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात भारी रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है.कृपया इन सड़कों पर आने से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

Advertisement

- AAP के प्रर्दशन को देखते हुए बीजेपी दफ्तर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आईटीओ से लेकर डीडीयू मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.  इसके अलावा आईटीओ, मंडी हाउस, सुप्रीम कोर्ट जैसे मेट्रो स्टेशनों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.

- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ही अपनी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में अपने सहयोगी विभव कुमार की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि भाजपा कह रही है कि वह हाल ही में ब्रिटेन से लौटे आप सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेंगे.

यह भी पढ़ें: 18 साल पहले केजरीवाल के NGO से जुड़ी थीं स्वाति मालीवाल, पढ़ें- AAP संग 'दोस्ती से दुश्मनी' तक की कहानी

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का ‘खेल’ खेलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ कल दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं. जिसे भी जेल में डालना हो, एक ही बार में डाल दीजिए.”

आपको बता दें कि कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें आम चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के एक दिन बाद दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल से विभव कुमार ने क्यों की बदसलूकी... ये है सीएम हाउस में हुई मारपीट की Inside Story

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement