दिल्ली में कथित शराब नीति में घोटाला मामले में दोनों तरफ से सियासत गरमा गई है. AAP ने अपने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध तेज कर दिया है. गुरुवार को दिल्ली, मुंबई और पुणे में जगह-जगह धरना और प्रदर्शन देखने को मिला. AAP कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, बीजेपी ने भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आज राजघाट पर शांतिपूर्वक धरना दिया है. इससे पहले बुधवार को बीजेपी ने AAP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था.
मुंबई में AAP के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. यहां नारेबाजी की गई. गुरुवार सुबह से ही AAP मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. यहां AAP नेताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ नारे लगाए. AAP नेताओं के संबोधन के बाद प्रदर्शनकारियों ने भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च किया. प्रदर्शनकारियों के हाथ में 'संजय सिंह नहीं झुकेगा' और 'I.N.D.I.A' के पोस्टर थे. संजय सिंह के पिता भी AAP दफ्तर में विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए.
कानून व्यवस्था बनाकर रखेंगे: दिल्ली पुलिस
वहीं, दिल्ली में AAP के विरोध प्रदर्शन पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक का बयान आया. उन्होंने कहा, यह आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन है. भीड़ धीरे-धीरे जमा हो रही है. पेशेवर तरीके से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस यहां मौजूद है. हम आयोजकों के संपर्क में हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कानून एवं व्यवस्था बनी रहे. हम प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे.
'मुंबई में धरने की अनुमति नहीं'
वहीं, मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय के पास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. यहां विरोध करने की अनुमति नहीं दी गई है. AAP कार्यकर्ताओं का कहना था कि संजय सिंह की जल्द रिहाई की जाए. पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि उन्होंने संसद में अडानी ग्रुप से संबंधित मुद्दे उठाए थे.
बीजेपी ने राजघाट पर प्रार्थना सभा की
वहीं, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने राजघाट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथों में 'दिल्ली से केजरीवाल सरकार की मुक्ति' के बैनर-पोस्टर थे. बीजेपी के सांसद, विधायक, पार्षद और बड़े नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर प्रार्थना सभा की. बीजेपी नेताओं का कहना था कि दिल्ली की जनता को भ्रष्टाचार वाली सरकार से मुक्ति मिलना चाहिए. राजघाट भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया था.
'वो दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल जेल जाएंगे'
बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, यह गांधी जी का स्मारक है जिन्होंने हमेशा शराब का विरोध किया. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात नहीं मानी. मुझे लगता है कि गांधी जी की प्रेरणा और आशीर्वाद से यह खुलासा हो रहा है और उनके (आप) नेता एक के बाद एक जेल जा रहे हैं. वो दिन दूर नहीं, जब शराब नीति के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे.
केंद्र 'खामोश' करने की कोशिश कर रहा: AAP
आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए. AAP का कहना था कि सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करके चुप कराने की कोशिश की जा रही है. AAP ने कहा, केंद्र की बीजेपी सरकार के पास कोई सबूत हो तो उसे सार्वजनिक करे. AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दावा किया कि ईडी और सीबीआई के 500 से ज्यादा अधिकारियों ने पिछले 15 महीनों में AAP नेताओं से जुड़े विभिन्न स्थानों पर छापे मारे, लेकिन उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला.
'भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहे थे संजय सिंह'
आतिशी ने आगे कहा, जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया के आवास, कार्यालयों और कई अन्य स्थानों पर छापे मारे लेकिन उन्हें एक पैसे के भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला और अब संजय सिंह को निशाना बनाया गया है. ईडी अधिकारियों ने संजय सिंह के आवास के चप्पे-चप्पे पर छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने संजय को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वो लगातार केंद्र के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहे थे.
अमित भारद्वाज / पंकज जैन