'अगर जीना है तो कम बोला करो...', दिल्ली में एक अदालत के जज को जान से मारने की धमकी

अब आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है. अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

दिल्ली की एक अदालत के जज को द्वारका के ककरोला इलाके में दो अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 1 अप्रैल को जब जज टहल रहे थे, तभी दो व्यक्तियों ने उनकी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी कार रोककर कई बार हॉर्न बजाया. इसके बाद कार में बैठे एक व्यक्ति ने जज को धमकी देते हुए कहा, "अगर जीना है तो कम बोला करो," और फिर मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है. अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement