साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में घर के पंखे से लटकी मिली महिला, परिजनों ने लगाए ऐसे आरोप

दिल्ली के वसंत कुंज में 27 साल की एक महिला अपने घर में पंखे से लटकी हुई मृत पाई गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. इधर, महिला की मौत के बाद उसके परिवार ने उसके साथ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

Advertisement
साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में घर के पंखे से लटकी मिली महिला (सांकेतिक तस्वीर) साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में घर के पंखे से लटकी मिली महिला (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में 27 साल की एक महिला अपने घर में पंखे से लटकी हुई मृत पाई गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. इधर, महिला की मौत के बाद उसके परिवार ने उसके साथ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध आत्महत्या के संबंध में 28 अप्रैल को वसंत कुंज दक्षिण पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी.

Advertisement

स्थानीय स्टेशन हाउस ऑफिसर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को फंदे से लटका हुआ पाया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए एक अपराध दल को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मंगलवार को महिला का परिवार मध्य प्रदेश से आया और आरोप लगाया कि उसके साथ घरेलू हिंसा की गई थी. अधिकारी ने कहा, 'परिवार के बयानों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 80 (2) और 85 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.'

बता दें कि इसी वसंत कुंज इलाके में 10 दिन पहले ऐसा एक अन्य मामला सामने आया था. यहां घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में फांसी पर लटका मिला. एजेंसी के अनुसार,   जब लड़की काफी देर तक नहीं दिखी तो बाथरूम का दरवाजा खोला गया, जहां उसकी लाश मिली. मृतक लड़की उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली थी. वह बीते डेढ़ महीने से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक फैमिली में घरेलू कामगार के रूप में काम कर रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement