Advertisement

दिल्ली

बाइक, कारें, ऑटो... आसपास की गाड‍़‍ियों के उड़े परखच्चे, द‍िल दहला देती हैं दिल्ली ब्लास्ट की ये तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • 1/8

लाल किले के पास ब्लास्ट के कुछ मिनट बाद का ये दृश्य राजधानी की दहशत बयां कर रहा है. सड़क पर जलती गाड़‍ियां, उठता धुआं और दौड़ते-भागते लोग, हर तस्वीर हादसे की गंभीरता बयान कर रही है. चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़‍ियों के परखच्चे उड़ गए और लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले चारों ओर अफरा-तफरी मच गई.

  • 2/8

धमाके की ताकत का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है. सफेद रंग की कार के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हैं और उसके पास खड़ी बाइक के परखच्चे उड़ गए. आसपास बिखरे लोहे के टुकड़े और जले हुए हिस्से बता रहे हैं कि विस्फोट बहुत जबरदस्त था. चश्मदीदों ने तो यहां तक कहा कि इससे बड़ा धमाका आजतक नहीं देखा. 
 

  • 3/8

ब्लास्ट के बाद की ये तस्वीर और भी खौफनाक है. यहां पूरी तरह जली हुई बाइक के साथ कार के अवशेष सड़क पर बिखरे पड़े हैं. चारों ओर टूटे शीशे और धातु के टुकड़े बिखरे हैं, जो धमाके की तीव्रता बयां कर रहे हैं. मलबे और धुएं के बीच पुलिस और दमकलकर्मी हर दिशा में सुराग तलाशते नजर आए. 

Advertisement
  • 4/8

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हादसे वाली जगह के पास एक कार की चेच‍िस के टुकड़े सड़क पर ब‍िखरे नजर आए. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कार का ये हाल हुआ, सोच‍िए इसमें बैठे इंसानों या आसपास इस धमाके से घायल लोगों का क्या हाल हो रहा होगा. द‍िल्ली में इस ब्लास्ट के बाद ऐसी तमाम तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर भी तैर रही हैं.  

  • 5/8

चारों ओर आग की लपटें और घना धुआं उठ रहा है, जबकि एक पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़ता नजर आ रहा है. हालात इतने भयावह थे कि चंद सेकंड में पूरा इलाका धुएं से ढक गया. पुलिस और राहत टीमों ने जान जोखिम में डालकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम शुरू किया.

  • 6/8

धमाके के कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. हर किसी के चेहरे पर कौतूहल और भय साफ झलक रहा था. कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा था तो कोई सिहरकर बस मंजर देख रहा था. चारों ओर फैले मलबे, जली गाड़‍ियां और उठता धुआं लोगों को स्तब्ध कर रहा था. पुलिस लगातार भीड़ को पीछे हटाने की कोशिश में लगी रही ताकि राहत और जांच का काम तेजी से हो सके.

Advertisement
  • 7/8

ये तस्वीर धमाके के तुरंत बाद की है, जब चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई थी. सफेद रंग की कार के बगल में आग की तेज लपटें उठ रही हैं और आसपास घना धुआं फैल गया है. उस वक्त वहां कोई इंसान नजर नहीं आ रहा, सिर्फ जलती गाड़‍ियां और सन्नाटा. इस घटना में कई कारें धमाके की चपेट में आईं.

  • 8/8

तस्वीर में सड़क पर सिर्फ एक ऑटो का ढांचा बचा है, बाकी सब कुछ उड़ चुका है. ऑटो की छत का नामोन‍िशान नहीं बचा. लोहे की फ्रेम हादसे की भयावहता बता रही है. आसमान में तैरता धुआं और जले मलबे के बीच ये मंजर किसी युद्ध के बाद के दृश्य जैसा लग रहा है. 

Advertisement
Advertisement