छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. चेतन्य को भिलाई स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया और उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है. यह गिरफ्तारी शराब घोटाले के मामले में हुई है. आज चेतन्य बघेल का जन्मदिन भी है और इसी दिन उनकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया.