चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे. उन्होंने देशभर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए. लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए.'
अमित शाह ने कहा, 'इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है. पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर चालू हो जाएगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी.'
फिर से कांग्रेस को लाने की गलती मत करना- अमित शाह
शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी कुछ दिन पहले यहां आए थे और बस्तर एवं जगदलपुर क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला उन्होंने रखी थी. मैं आपको बता रहा हूं, अगर आपने फिर से बघेल जी को लाने की गलती की, तो जो पैसा केंद्र सरकार यहां भेजेगी वो कांग्रेस के ATM से दिल्ली पहुंच जाएगा. अगर भाजपा की सरकार बनी तो 27 हजार करोड़ रुपये में राज्य सरकार और पैसा जोड़ कर इस क्षेत्र का विकास करेगी.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने देशभर के आदिवासियों के सम्मान के लिए बहुत सारे काम किए हैं. जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है.
BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, ओम माथुर, मनसुख मंडाविया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के अर्जुन मुंडा सहित अन्य 40 लोग शामिल हैं.
इस लिस्ट में महिला स्टार प्रचारकों में स्मृति ईरानी का नाम भी है. सूची में सतपाल महाराज के साथ सतनामी आध्यात्मिक गुरु गुरु बालदास साहेब का नाम भी रखा गया है.
aajtak.in