छत्तीसगढ़ में नक्सली समर्थक टीचर गिरफ्तार, लगाए थे पोस्टर-बैनर

छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नक्सल समर्थक होने के आरोप में एक स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया है. टीचर पिछले साल सितंबर में इलाके में माओवादी बैनर और पोस्टर लगाने में कथित तौर पर शामिल था. सीतागांव थाना क्षेत्र के महका गांव का रहने वाला आरोपी करेकट्टा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में संविदा के आधार पर नियुक्त गेस्ट टीचर के रूप में काम करता है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मदनवाड़ा ,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक स्कूल टीचर को कथित तौर पर नक्सली समर्थक होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी जिले में एक 25 साल के स्कूल शिक्षक को कथित तौर पर माओवादी समर्थक होने के आरोप में पकड़ा गया है.

हालांकि टीचर की गिरफ्तारी से नाराज स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों के एक समूह ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए यहां पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि रामलाल नुरेटी को शनिवार को मदनवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के कारेकट्टा गांव से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी टीचर पिछले साल सितंबर में इलाके में माओवादी बैनर और पोस्टर लगाने में कथित तौर पर शामिल था. सीतागांव थाना क्षेत्र के महका गांव का रहने वाला आरोपी करेकट्टा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में संविदा के आधार पर नियुक्त गेस्ट टीचर के रूप में काम करता है.

उन्होंने बताया कि पिछले साल 15 सितंबर को पुलिस ने मदनवाड़ा इलाके से पोस्टर और बैनर बरामद किए थे, जिसमें माओवादियों ने गैरकानूनी आंदोलन की 19वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की थी. अधिकारी ने कहा कि जांच में नुरेटी की संलिप्तता का पता चला और पुलिस कर्मियों ने उस पर नजर रखी.

उन्होंने कहा, जांच और तकनीकी सबूतों से आरोपी की अपराध में संलिप्तता की पुष्टि हुई, जिसके बाद सीतागांव पुलिस ने उसे पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान, नुरेटी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में माओवादी पोस्टर और बैनर लगाने की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे छत्तीसगढ़ विशेष सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत में पेश किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को राजनांदगांव जिला जेल भेज दिया गया है. इस बीच, उनकी रिहाई की मांग को लेकर ग्रामीण सीतागांव थाने के सामने धरने पर बैठ गये.

Advertisement

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "नुरेटी की रिहाई तक हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे, उन्हें बिना किसी जांच के स्कूल से गिरफ्तार कर लिया गया. वह एक स्कूल शिक्षक हैं, नक्सली नहीं.' रविवार को स्कूली बच्चे आंदोलन में शामिल हुए और प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टरों का उपयोग करके मानपुर-औंधी और मदनवाड़ा-सीतागांव सड़कों को अवरुद्ध कर दिया.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement