पति की मौत के बाद परेशान पत्नी लापता, बेटे ने कहा- 'सती हो गई मां'

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला के कथित तौर पर सती होने का मामला सामने आया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने श्मशान घाट जाकर चिता की राख का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. दरअसल, पति की मौत के बाद पत्नी लापता हो गई. परिजन ने आशंका जताई है कि महिला अपने पति की चिता पर जाकर सती हो गई है.

Advertisement
पति की मौत के बाद पत्नी लापता, सती होने की आशंका पति की मौत के बाद पत्नी लापता, सती होने की आशंका

नरेश शर्मा

  • रायगढ़,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

रायगढ़ जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चिटकाकानी गांव में गुलापी गुप्ता नाम की महिला के कथित रूप से सती होने पर पुलिस जांच तेज हो गई है. 14 जुलाई की सुबह महिला के पति जयदेव गुप्ता की कैंसर से मौत हो गई. इसके बाद उनकी पत्नी गुलापी गुप्ता रात के समय घर से गायब हो गई. परिवार में महिला के बेटे का कहना था कि उसकी मां अपने पति की मौत के बाद परेशान होकर उनकी चिता स्थल जाकर सती हो गई हैं.

Advertisement

पति की मौत के कई घंटों बाद पत्नी के कथित तौर पर सती होने की जानकारी मिलने पर महिला के बेटे ने चक्रधर नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम ग्राम चिटकाकानी में मुक्ति धाम जाकर चिता की राख का सैंपल लेते हुए परिवार वालों का बयान भी लिया. 

फॉरेंसिक टीम ने चिता की राख का लिया सैंपल
जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेते हुए अन्य सभी पहलुओं पर फोकस किया है. उन्होंने कहा कि परिवार वालों से अलग-अलग बयान लेकर उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है. एसपी ने ये भी बताया कि आसपास के तालाब पर भी टीम भेजी गई है. ताकि, गायब गुलापी गुप्ता का पता चल सके.

Advertisement

महिला के सती होने की जताई आशंका
इस घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को गायब महिला गुलापी गुप्ता का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं गांव में अभी भी कथित सती प्रथा को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. गांव के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. देखना ये है कि पुलिस टीम ने मौके से जो सैंपल लिये हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे क्या निकलता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement