स्वच्छता के नाम पर सरकारी पैसे की लूट! सरपंच सचिव ने मुर्गा-बकरा खिलाने का जमा किया बिल

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पंचायत के सरपंच सचिव ने मुर्गा, बकरा खिलाने का बिल बनाकर जमा कराया. यह मामला बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र का है. इस मामले की शिकायत मिलने पर अधिकारी ने ग्रामीणों को जांच का आदेश दिया है. 4 साल पहले ओडीएफ के दौरान सरपंच सचिव बकरा मुर्गा के नाम पर सरकारी पैसे निकाले हैं.

Advertisement
फर्जी बिल लगाकर निकाले गए रुपये फर्जी बिल लगाकर निकाले गए रुपये

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर ,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पंचायत के सरपंच सचिव ने मुर्गा, बकरा खिलाने का बिल बनाकर जमा कराया. यह मामला बलरामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र का है. भेलवाडीह गांव के कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि तत्कालीन सरपंच-सचिव ने साल 2017 में ओडीएफ के समय बकरा, मुर्गा, दाल, चावल के नाम पर चौतीस हजार पांच सौ रुपये लिए हैं. 

Advertisement

खाने पीने का बिल लगाकर निकाले रुपये

ओडीएफ घोषित करने से पहले स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों की टीम गांव-गांव पहुंच कर निरीक्षण करती थी कि गांव में स्वीकृत शौचालयों का निर्माण हुआ हैं या नहीं. जिसके बाद उन गांवों को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) का दर्जा दिया जाता था और ठीक ऐसा ही निरीक्षण करने अफसरों की टीम गांव पहुची थी. साल 2014 में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय की मुहिम चलाई थी. 

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत 

इस मामले की शिकायत मिलने पर अधिकारी ने ग्रामीणों को जांच का आदेश दिया है. 4 साल पहले ओडीएफ के दौरान सरपंच सचिव बकरा मुर्गा के नाम पर सरकारी पैसा निकाले हैं. इसमें कई अधिकारी भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि हमने कलेक्टर से पूर्व में भी शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ. हम चाहते हैं आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement