दो युवकों के साथ बर्बरता, एक की मौत, बिलासपुर में दिल दहला देने वाली वारदात

बिलासपुर में हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 14 फरवरी की देर रात दो युवक मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. रास्ते में एक युवक अपने भाइयों के साथ दुकान में फ्लोरिंग का काम कर रहा था. उसने रोड पर गिट्टी, रेत और सीमेंट आदि डाल रखा था. ऐसे करने से मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

Advertisement
बिलासपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या. (सांकेतिक तस्वीर) बिलासपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या. (सांकेतिक तस्वीर)

मनीष शरण

  • बिलासपुर,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने दो युवकों को फावड़े और अन्य हथियारों से बेरहमी से पीटा. इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में 14 फरवरी की देर रात खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड पर गोपी सूर्यवंशी का मकान है. 

Advertisement

वहां रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ घर के बाहर मेन रोड पर सीमेंट, रेत, गिट्टी फैलाकर और मसाला तैयार करके दुकान में फ्लोरिंग कर रहे थे. वहां पंकज उपाध्याय और उसके दोस्त कल्लू ने मेन रोड पर गिट्टी, रेत और सीमेंट फैलाने से मना किया. 

इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी, उसके अन्य भाइयों और परिवार के लोगों ने पंकज उपाध्याय और कल्लू के साथ मारपीट की. इस दौरान पास में रखे फावड़े और अन्य हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया. इससे पंकज और कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना की सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई. कल्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस वारदात में शामिल आरोपी तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश शुत्रे, शिव शुत्रे, गोपी सूर्यवंशी और एक अन्य नाबालिग को पकड़ा गया है.

Advertisement

सरकंडा पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307 और 302 के तहत कार्रवाई की है. सिटी एसपी पूजा कुमार के अनुसार, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित परिजन और मृतक के दोस्त अभी घटना में अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात कह रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement