जादू-टोना या कुछ और? एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. एक भाई, दो बहन और एक बच्चे का कत्ल कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि जादू-टोने और अंधविश्वास के चक्कर में ये हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

सुमी राजाप्पन

  • बलोदाबाजार,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलोदाबजार जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट के मुताबिक परिवार में 2 बहन 1 भाई और 1 बच्चे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में हुई है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लगता है कि जादू-टोने और अंधविश्वास के चक्कर में इन हत्याओं को अंजाम दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और कसडोल पुलिस मौके पर मौजूद है. मृतकों की पहचान चैतराम, जमुना बाई केवट , जमुना बाई का छोटा बच्चा और यशोदा बाई केवट के रूप में हुई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement