छत्तीसगढ़: सड़क के लिए इतना संघर्ष! सरपंच ने लेट-लेटकर किया विरोध, नितिन गडकरी से मिलने दिल्ली पहुंचे

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरपंच जमीन पर लेट-लेटकर गांव में सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांव में सालों से सड़क नहीं बनी और लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं. बरसात के दौरान मुश्किलें बढ़ जाती हैं. खासतौर पर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और बीमार लोगों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती.

Advertisement
लेट-लेटकर सड़क की मांग कर रहे सरपंच लेट-लेटकर सड़क की मांग कर रहे सरपंच

सुमी राजाप्पन / अरविंद यादव

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरपंच शत्रुघ्न चेलक अनुठे तरीके से विरोध करते हुए दिल्ली पहुंचे हैं. वे अपने गांव में बावनकेरा से रामदाबरी तक तत्काल सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके गांव को पक्की सड़क न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि दोनों स्थानों के बीच की दूरी महज 2 किलोमीटर है. 

सरपंच का कहना है कि बरसात के मौसम में उनका गांव अलग-थलग हो जाता है, जिससे एंबुलेंस जैसी अहम सेवाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं, जिससे रोगियों और गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा हो जाती है, जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं तक पैदल ही ले जाना पड़ता है.

Advertisement

जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से कई शिकायतें करने के बाद भी कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने अपनी निराशा जताई है. सड़क निर्माण परियोजना के लिए लगभग 2 करोड़ 53 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं; हालांकि, नौकरशाही की देरी, खासकर निविदा प्रक्रिया के कारण, एक साल से अधिक समय से प्रगति रुकी हुई है.

समारू लाल अवाडे जैसे लोग बताते हैं कि कैसे गांव में सड़क नहीं होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मिट्टी की सड़क यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है, खासकर किसी एमरजेंसी हालात में लोगों तक मदद पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. इसका न केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा और सामाजिक संबंधों पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है.

सरपंच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. उनका इरादा मंत्री से सड़क निर्माण पहलों में तेजी लाने का आग्रह करना है, जो गांव के विकास के लिए आवश्यक हैं. ग्रामीणों ने सरपंच के मिशन का समर्थन करने के लिए अपने संसाधन भी जुटाए हैं.

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि आवश्यक सड़क नहीं होने के कारण दशकों से विकास नहीं हो पा रहा है. जैसा कि नोहर लाल बंजारे जैसे लोगों का कहना है कि बुनियादी ढांचे की कमी के कारण शिक्षा के स्तर में कमी भी देखी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि नेता वादे तो कर देते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं करते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement