छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि मंगलवार तड़के छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ट्रक और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए.
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब दो बजे हुई जब पीड़ित एक शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने के बाद डुमरटोली गांव में अपने घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद तहसील चौक पर वाहन 10 लोगों को ले जा रहे ऑटो-रिक्शा से टकरा गया.
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को बगीचा के एक अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने 11 और 14 साल के दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि आठ घायलों में से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर शहर में एक मेडकल सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है, फरार ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
aajtak.in