पत्रकारों ने ऐसा क्या पूछ लिया कि नीतीश ने अपने मंत्री की गर्दन पकड़ ली

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हैरान कर देने वाला अंदाज नजर आया. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने गर्दन पकड़कर अपने मंत्री अशोक चौधरी को जबरन मीडियाकर्मियों के आगे कर दिया. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. हालांकि ऐसा करने के पीछे भी एक कारण था.

Advertisement

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपने पत्रकारों के सवाल पर या विधानसभा में कई बार भड़कते या गुस्साते हुए देखा होगा लेकिन सोमवार को पटना में उनका बेहद अलग अंदाज नजर आया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

पटना में जब सीएम नीतीश कुमार से एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने पीछे मुड़कर अपने साथ खड़े मंत्रियों में पहले अशोक चौधरी को ढूंढा और फिर  गर्दन पकड़ कर उन्हें खींचकर जबरन मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया. नीतीश कुमार की इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया को देखकर वहां मौजूद पत्रकार और मीडियाकर्मी भी हैरान हो गए. 

Advertisement

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिवसागर रामगुलाम की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. पटना में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पड़कर उन्हें मीडियावालों के आगे कर दिया.

यहां देखिए वीडियो

नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी का गर्दन पकड़कर उन्हें आगे करते हुए कहा कि हमारे यहां भी एक पुजारी हैं, जो टीका लगाते हैं. बताया जा रहा है कि ब्रीफिंग के लिए खड़े मीडियाकर्मियों में से एक के माथे पर टीका देखकर नीतीश कुमार ने ऐसा किया. नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी के साथ जो कुछ किया उसे देखकर उनके साथ खड़े नेता और दूसरे मीडियाकर्मी दंग रह गए. 

बता दें बीते दिनों भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वो भजन-कीर्तन करते हुए नजर आ रहे थे. नीतीश कुमार को भी इस वीडियो की जानकारी मिली थी, शायद यही वजह रही कि नीतीश कुमार अशोक चौधरी के साथ आज इस तरह पेश आए. 

Advertisement

नीतीश ने पहले भी टीका लगाने पर किया था तंज

अशोक चौधरी के टीका लगाने पर नीतीश कुमार पहले भी तंज कस चुके हैं. आज जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी की गर्दन पकड़कर उन्हें मीडियाकर्मियों के सामने कर दिया. हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार बेहद अच्छे मूड में नजर आए और अशोक चौधरी भी हंस रहे थे.

एकजुटता पर हुआ सवाल तो तेजस्वी को कर दिया आगे

इससे पहले जब एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से INDIA गठबंधन की एकजुटता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आगे कर दिया. इस सवाल पर तेजस्वी को आगे करते हुए नीतीश ने उनसे कहा- लो बोलो.

दरअसल नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात की थी. इस दौरान उनसे INDIA गठबंधन की एकता को लेकर सवाल पूछा गया था. इस सवाल पर नीतीश ने तुरंत ही तेजस्वी को आगे कर दिया. सीएम ने तेजस्वी से इस मुद्दे पर बोलने के लिए कहा. नीतीश के कहने पर तेजस्वी ने कहा, 'यहां-कहां कोई दिक्कत है. हम बिहार और देश के हित में एक साथ हैं.'


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement