छठ मनाकर पटाखे फोड़ रहा था परिवार, नाराज होकर पड़ोसियों ने कर दी फायरिंग, 3 घायल

वैशाली में छठ त्योहार के बाद पूजा करके घर लौटे एक परिवार के तीन लोगों को पड़ोस के लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. फिर मौके से फरार हो गए. तीनों घायलों को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

रोहित कुमार सिंह

  • वैशाली,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

वैशाली जिले के अमृतपुर गांव में घर के बाहर पटाखा फोड़ने से मना करने बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. 

घटना वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव की है. यहां रहने वाला राय परिवार छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देने के पश्चात अपने घर लौटा था. वे लोग घर जाकर पटाखा फोड़ रहे थे कि तभी पड़ोस के कुछ लोगों ने उन्हें पटाखा फोड़ने से मना किया. नहीं मानने पर दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज की. बात आगे इतनी बढ़ी कि उन्होंने तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

Advertisement

गोली मारने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. इस दौरान करीब आधा दर्जन गोली चलाई गई. उधर घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

घायलों में 35 वर्षीय प्रमोद राय जिसे दाहिने पैर में गोली लगी है, 70 वर्षीय पुत्र प्रदीप राय है जिनको सीने में गोली लगी है और तीसरा 30 वर्षीय मुकेश कुमार शामिल है जिसे बाए हाथ में गोली लगी है. सभी घायल लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. उनकी धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement