तेजस्वी की शादी पर क्या बोलीं उनकी स्कूल बैचमेट और BJP विधायक श्रेयसी सिंह?

श्रेयसी सिंह और तेजस्वी यादव दोनों स्कूल में बैचमेट रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी की शादी के सवाल पर बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने राशेल उर्फ राजेश्वरी से शादी कर कोई गलती नहीं की.

Advertisement
BJP विधायक श्रेयसी सिंह BJP विधायक श्रेयसी सिंह

aajtak.in

  • जमुई,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • तेजस्वी की बैचमेट हैं श्रेयसी सिंह
  • श्रेयसी ने तेजस्वी को दी शादी की बधाई

64वें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 दिनों के अंदर सिंगल ट्रैप और डबल ट्रैप में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाली जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का मानना है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राशेल उर्फ राजेश्वरी से शादी करके कोई गलती नहीं की. श्रेयसी ने आजतक के साथ कई मुद्दों पर बात की.

श्रेयसी सिंह और तेजस्वी यादव दोनों स्कूल में बैचमेट रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी की शादी के सवाल पर बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने राशेल उर्फ राजेश्वरी से शादी कर कोई गलती नहीं की. उन्होंनें कहा कि मेरी राशेल से मुलाकात नहीं है, वह तेजस्वी के साथ पढ़ी हैं या नहीं? इसकी जानकारी भी मुझे नहीं है.

Advertisement

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि अंतर जातीय या अंतर समुदाय में शादी करना कोई बुरी बात नहीं. श्रेयसी सिंह ने चिराग पासवान, कन्हैया कुमार या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देने से इनकार करते हुए कहा- नो कमेंट.

10 दिनों में जीते दो गोल्ड मेडल

10 दिनों के अंदर राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में सिंगल ट्रैप और डबल ट्रैप में गोल्ड मेडल जीतने वाली जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह को इस बात का गर्व है कि वो देश की पहली विधायक हैं, जो किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही है. श्रेयसी सिंह को उम्मीद है कि वो 2022 में होने वाले एशियन गेम में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

बिहार में बनेगा इंटरनेशनल शूटिंग रेंज

Advertisement

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रदेश में निशानेबाजी को लेकर इंनफ्रास्ट्रक्चर की कमी है, जिसे पूरा करने के लिए सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से उनकी बात हुई है, बिहार में जल्द एक इंटरनेशनल शूटिंग रेंज बनेगा, विधानसभा क्षेत्र जमुई में भी खेल की संभावनाओं को लेकर प्रयास जारी है और जल्द ही स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा.

(रिपोर्ट- राकेश कुमार सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement