लाश को कब्र से निकाला, मुंह में फूंका फिर दफना दिया... श्मशान में अंधविश्वास का खेल

Bihar News: समस्तीपुर से अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. यहां खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा गोटियाई गांव में टीबी की बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने शव को श्मशान घाट में दफना दिया. तभी कुछ लोग एक तांत्रिक को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए. फिर अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले से अंधविश्वास का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक मर चुके इंसान को कब्र से निकालकर जिंदा करने का कई घंटों तक खेल करता रहा. तंत्र मंत्र से जिंदा करने की बात सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. हालांकि, कई घंटों के बाद जब मृतक जिंदा नहीं हुआ तो शव को फिर से कब्र में दफन कर दिया गया.

Advertisement

इस बीच किसी ने अंधविश्वास के इस खेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो कि चर्चा का विषय बना हुई है. दरअसल, समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा गोटियाई गांव में टीबी (Tuberculosis) की बीमारी से बुधवार को लालू सदा की मौत हो गई थी.

लोग तांत्रिक को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए

इसके बाद परिजनों ने गुरुवार को शव को श्मशान घाट में दफना दिया. इसी दौरान लोग जादू-टोने के कारण मौत की बात कहने लगे. यह सुनकर कुछ लोग एक तांत्रिक को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए. फिर अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया. 

कब्र को खोदकर शव बाहर निकाला गया

सबसे पहले कब्र को खोदकर शव बाहर निकाला गया और साफ सफाई की गई. इसके बाद शव को जमीन पर रखकर झाड़-फूंक का खेल शुरू हुआ. तांत्रिक ने मंत्र पढ़कर मृतक के मुंह में फूंका. इसके साथ ही वो तरह-तरह की क्रियाएं करता रहा.

Advertisement

मगर, लालू सदा जिंदा नहीं हुआ. अंत में थक-हारकर लोगों ने फिर से शमशान घाट में शव को दफना दिया. श्मशान घाट में चले अंधविश्वास के इस खेल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement