बिहार के समस्तीपुर जिले से अंधविश्वास का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक मर चुके इंसान को कब्र से निकालकर जिंदा करने का कई घंटों तक खेल करता रहा. तंत्र मंत्र से जिंदा करने की बात सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. हालांकि, कई घंटों के बाद जब मृतक जिंदा नहीं हुआ तो शव को फिर से कब्र में दफन कर दिया गया.
इस बीच किसी ने अंधविश्वास के इस खेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो कि चर्चा का विषय बना हुई है. दरअसल, समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा गोटियाई गांव में टीबी (Tuberculosis) की बीमारी से बुधवार को लालू सदा की मौत हो गई थी.
लोग तांत्रिक को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए
इसके बाद परिजनों ने गुरुवार को शव को श्मशान घाट में दफना दिया. इसी दौरान लोग जादू-टोने के कारण मौत की बात कहने लगे. यह सुनकर कुछ लोग एक तांत्रिक को लेकर श्मशान घाट पहुंच गए. फिर अंधविश्वास का खेल शुरू हो गया.
कब्र को खोदकर शव बाहर निकाला गया
सबसे पहले कब्र को खोदकर शव बाहर निकाला गया और साफ सफाई की गई. इसके बाद शव को जमीन पर रखकर झाड़-फूंक का खेल शुरू हुआ. तांत्रिक ने मंत्र पढ़कर मृतक के मुंह में फूंका. इसके साथ ही वो तरह-तरह की क्रियाएं करता रहा.
मगर, लालू सदा जिंदा नहीं हुआ. अंत में थक-हारकर लोगों ने फिर से शमशान घाट में शव को दफना दिया. श्मशान घाट में चले अंधविश्वास के इस खेल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे.
जहांगीर आलम