पुलिस ने इतना पीटा कि शरीर में पड़ गए नीले निशान, युवक ने पेशी के दौरान जज को दिखाए

बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया और उसे बेरहमी से पीटा. इसके बाद जब युवक को न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया तो युवक ने जज के सामने कपड़े उतारकर अपने जख्म दिखाए. इस मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा. (Representational image) पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा. (Representational image)

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस अभिरक्षा में बेरहमी से पीटा गया. जब युवक को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने जज के सामने कपड़े हटाकर अपने शरीर के जख्म दिखाए और पूरी बात बताई. युवक की पिटाई का मामला जब न्यायालय के संज्ञान में आया तो एसपी को तलब कर लिया. एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

बता दें कि रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी अनिल मिश्रा के पुत्र शुभम को चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद शुभम को न्यायालय में पेश किया गया. इस दौरान आरोपी शुभम ने कोर्ट को बताया कि उसके साथ रीगा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने बेरहमी से मारपीट की है.

पंजे, घुटना व शरीर में कई जगहों पर आईं चोटें

इसी के साथ बाइक चोरी के आरोपी शुभम ने कपड़े उतारकर न्यायाधीश को शरीर में आए जख्मों को दिखाया. आरोपी के बाएं पंजे, घुटना व शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म थे. इसके बाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 6 ने सीतामढ़ी एसपी को तलब किया. इस मामले में एसपी ने जांच के निर्देश दे दिए हैं.

घटना को लेकर क्या बोले डीएसपी सदर?

इस मामले को लेकर डीएसपी सदर राम कृष्ण राजपूत ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामले का जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा में पुलिस की पिटाई से एक साथ दो आरोपियों की मौत भी हो चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement