बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोमवार को एक युवक ने काला झंडा दिखाया. समाधान यात्रा का विरोध कर रहे युवक ने छपरा से पटना जाने के क्रम में शहर के जोगनिया कोठी के पास सीएम को काला झंडा दिखाया. काला झंडा दिखाने वाले शख्स की पहचान गोपालगंज निवासी विपुल चौबे के रूप में हुई है. विपुल हुंकार दल का नेता बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब के पीड़ितों से नीतीश के नही मिलने नाराज था. उसने जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार सीएम नीतीश और उनके प्रशासन को बताया.
काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हुआ युवक
दरअसल, सारण जिले में आज समाधान यात्रा में आए नीतीश कुमार जब अपना कार्यक्रम समाप्त करने के बाद पटना लौट रहे थे, तब शहर के जोगनिया कोठी के पास एक युवक ने नीतीश को काला झंडा दिखाया. युवक नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया. युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. तुरन्त पुलिसकर्मियों ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया. युवक और पुलिस के बीच जमकर रस्सा कस्सी होने लगी.
7 फरवरी तक चलेगी यात्रा
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा 7 फरवरी तक चलेगी. इसका पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा, इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा. यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से 5 जनवरी को हो गई है. यात्रा के दौरान नीतीश केवल जिले के अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
यात्रा का पूरा शेड्यूल
5 जनवरी से शुरू ही यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होकर छह जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी. उसके बाद 7 जनवरी को वैशाली, 8 जनवरी को सिवान, 9 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा, 17 जनवरी को सुपौल, 18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 जनवरी को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया, 28 जनवरी को बांका और 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा पहुंचेगी.
आलोक कुमार जायसवाल