'नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं, वह विपक्ष की एकता का चेहरा', JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद केसी त्यागी बोले

बिहार की सत्ताधारी पार्टी JDU की राष्ट्रीय परिषद की रविवार को अंतिम दिन की बैठक हुई. यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने विपक्षी दलों से एकजुट होने के लिए कहा. वहीं जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नीतीश के पीएम बनने की अटकलों पर जवाब दिया. इसके अलावा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई.

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित किया सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित किया

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

बिहार में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के अंतिम दिन केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष की एकता का चेहरा होंगे. वह पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को बीजेपी से लड़ना है तो सभी नेताओं को एक मंच पर आना होगा.

वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो सीटों की बात नहीं करते हैं, लेकिन जब सभी विपक्षी दल एक होंगे तो बीजेपी का सफाया तय है. आगे उन्होंने कहा की वह 5 सितंबर को दिल्ली जाएंगे, जहां वह महागठबंधन के चार दलों के नेता से मिलेंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में परिषद की बैठक हुई.

Advertisement

नीतीश को पीएम बनाने को लेकर लगे थे नारे

जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन शनिवार को  नीतीश कुमार को लेकर नारेबाजी हुई थी. इस दौरान नारे लगे थे कि 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो'. इसके बाद नीतीश कुमार को छोड़कर सबने जमकर तालियां बजाईं.

केंद्र में बैठे लोग आज अटलजी का नाम नहीं लेते

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज केंद्र में बैठे लोग श्रद्धेय अटलजी का नाम भी नहीं लेते हैं. उनके काम तक की चर्चा नहीं करते. अटलजी सहयोगी दलों की बात सुनते और मानते थे.

अनिल हेगड़े को राष्ट्रीय निर्वाची पदाधिकारी बनाया

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रविवार को तीन प्रस्ताव पारित किए गए. संगठन चुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य अनिल प्रसाद हेगड़े को राष्ट्रीय निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया.

Advertisement

सीएम ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम, तो सीएम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्राथमिक और फिर सक्रिय सदस्य बनाया. इसके बाद दोनों ने सम्मलेन में भाग ले रहे प्रदेश अध्यक्षों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों को प्राथमिक सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement