चैती छठ के मौके पर बीजेपी नेता के घर पहुंचे नीतीश , शुरू हुई नई चर्चा

नीतीश कुमार चैती छठ के मौके पर बीजेपी एमएलसी संजय मयूख के घर खड़ना का प्रसाद खाने पहुंच गए. नीतीश कुमार के बीजेपी नेता से मिलने के बाद राज्य में नई चर्चा शुरू हो गई है. बीते दिनों राहुल गांधी मामले में भी नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली थी जिसको लेकर बिहार में राजनीति समीकरण बदलने की अटकलें लग रही हैं.

Advertisement
बीजेपी नेता के घर पहुंचे नीतीश कुमार बीजेपी नेता के घर पहुंचे नीतीश कुमार

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक चैती छठ के मौके पर बीजेपी एमएलसी संजय मयूख के घर पहुंच गए जिसके बाद राज्य में सियासी हवाओं के बदलने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. 

दरअसल संजय मयूख ने चैती छठ के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने आवास पर आमंत्रित किया था जिसके बाद खड़ना का प्रसाद खाने नीतीश कुमार देर शाम उनके घर पहुंच गए.

Advertisement

वहां पहुंचने के बाद संजय मयूख ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया जिसके बाद नीतीश कुमार ने भी मुस्कुरा कर उनका अभिवादन स्वीकार कर लिया. बता दें कि नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही आरजेडी नेता लगातार तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए नीतीश कुमार पर दबाव बना रहे थे.

यहां देखिए वीडियो        

ऐसे में नीतीश कुमार बीते दिनों बेहद असहज नजर आ रहे थे. महागठबंधन सरकार बनने के बाद जो नीतीश कुमार सार्वजनिक कार्यक्रमों में तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते या फिर गले लगाते नजर आते थे और उन्हें बिहार का भविष्य बताते थे, वही नीतीश कुमार कुछ दिनों से तेजस्वी यादव से कई मुद्दों पर अलग राय रखते भी दिखे. जैसे कि गलवान जवान शहीद के पिता को जेल में डालने का मुद्दा हो या फिर तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों की पिटाई का मामला.

Advertisement

राहुल गांधी के मामले में भी साधी चुप्पी

कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और उनकी संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर ज्यादातर विपक्ष उनके समर्थन में उतर आए हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.

राहुल गांधी की सजा और उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के मुद्दे पर भाजपा पर हमला करने में नीतीश कुमार विपक्षी समूह में शामिल होने से क्यों कतरा रहे हैं? ऐसे में एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह एक और राजनीतिक उलटफेर करने का अवसर तलाश रहे हैं?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement