Bihar: तीन बच्चों की मां ड्राइवर के साथ भागी, पति बोला- तीन महंगे मोबाइल देखकर ही हुआ था शक

पूर्णिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई. महिला का कहना है कि वह पति के अत्याचार से परेशान होकर घर से निकली है. इसके अलावा उसने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों की जिम्मेदारी नहीं लेगी, उसका पति ही लेगा. अब वह अपने प्रेमी के साथ ही जिएगी और मरेगी.  

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अमित सिंह

  • पूर्णिया,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

बिहार के पूर्णिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी 3 बच्चों की मां है, वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. उन दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह दिन में गैरेज में काम करता रहता था. इस दौरान उसकी पत्नी का ड्राइवर से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. 

Advertisement

पीड़ित का कहना है कि उसे ड्राइवर पर पहले ही शक था. वह अपनी पत्नी को कई बार उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख चुका था. इसके बाद उसने ड्राइवर से मारपीट कर भगा दिया था. उसे लगा कि दोनों के बीच मामला खत्म हो गया है. मगर, दोनों भाग गए और किसी को कुछ पता नहीं चल सका. महिला के पति ने बताया कि घर में तीन तरह के महंगे मोबाइल देखे थे, इसी के बाद मैनें बात की.

महिला बोली वह- अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है

इस मामले पर प्रेमी ड्राइवर और महिला ने फोन पर बताया कि वह दोनों अपनी मर्जी से भागे हैं. महिला ने कहा उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है. वह अपने पति के अत्याचार से परेशान होकर घर से निकली है. साथ ही उसने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों की जिम्मेदारी नहीं लेगी, उसका पति लेगा. महिला ने कहा कि वह प्रेमी के साथ मरना पसंद करेगी, लेकिन पति के साथ नहीं जिएगी.

Advertisement

पुलिस बोली- जांच कर रहे हैंं

वहीं, इस मामले पर बनमनखी थाना के प्रभारी दरोगा वरुण झा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग हैरान है कि आखिर कोई महिला कैसे अपने मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement