बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद सियासी बवाल है. सत्ता से बेदखल होकर अब विपक्ष में आ चुकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. तो वहीं चिराग पासवान ने भी मोर्चा खोल रखा है. विपक्षी दलों को अब गया के घटनाक्रम ने सरकार पर हमला बोलने का एक और मौका दे दिया है.
गया में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता यशराज को जमकर गाली दी. ऐसा इसलिए कि यशराज ने सुरेंद्र प्रसाद यादव के कान में कुछ बोलने की कोशिश की थी. इतने पर ही सुरेंद्र प्रसाद यादव बिफर पड़े. सुरेंद्र प्रसाद यादव के अपनी ही पार्टी के नेता को गाली देने को लेकर बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मोर्चा खोल दिया है.
चिराग पासवान ने पटना में कहा कि सुरेंद्र यादव ने गया में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, देखते रहिए अभी आगे-आगे क्या होता है. उन्होंने कहा कि ये लोग अपना चरित्र अभी और बढ़िया से दिखाएंगे. चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो फरमान जारी किया है, उसे उनकी पार्टी में मानेगा कौन. यह तो समय ही बताएगा कि इन लोगों में कितना सुधार होगा.
उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकारी नौकरी को लेकर पिछले आठ साल से केवल घोषणाएं की जा रही हैं लेकिन अभी तक कोई काम नही हुआ है. चिराग पासवान ने कहा कि किसान परेशान है जबकि सरकार की ओर से केवल बयानबाजियां हो रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार ने केवल अपनी कुर्सी पर ध्यान दिया है. कई मंत्रियों पर गंभीर आरोप हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
चिराग पासवान ने कहा कि सरकार के मंत्री जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं इससे सरकार की मंशा जाहिर होती है. यह सरकार जोड़-तोड़ की राजनीति से बनी है. दूसरी तरफ बीजेपी ने भी नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरा है. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा है कि सुरेंद्र भाई मंत्री हैं और उनकी मंशा ठीक है. वे इंट्रेस्ट भी लेते हैं.
उन्होंने तंज करते हुए आगे कहा,"लेकिन इ जो बुड़बकवा आपको सीखा रहा था लाइव पीसी में, बताइए इसको समझ में नहीं आता है कि मंत्री को पब्लिकली ज्ञान नहीं देना चाहिए. मंत्री जी ठीक बोले- फोटो खिंचाओ लेकिन ऐसे ज्ञान मत दो कि मंत्री को सब डॉट डॉट डॉट समझे." गौरतलब है कि गया में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के कान में कुछ बोलने की कोशिश करने पर आरजेडी नेता यशराज को गाली सुननी पड़ी थी.
बेलागंज विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सहकारिता मंत्री बनाए जाने के बाद गया के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग में युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर हैं. विभाग में खाली पदों की जानकारी सीएम और डिप्टी सीएम को देंगे. 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने में सहकारिता विभाग सक्षम है.
इसी बीच आरजेडी नेता यशराज जो सहकारिता मंत्री डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास में ही बैठे थे, कान में कुछ बोलने की कोशिश करते नजर आए. इस पर सहकारिता मंत्री भड़क उठे. मंत्री ने आरजेडी नेता से कहा कि प्रेस के लोग हैं, सबका वीडियो आ रहा है और आप कान में कुछ बता रहे हैं. सब लोग समझेंगे कि सहकारिता मंत्री बोका..... है. यशराज सीखा रहा है.
राजेश कुमार झा