बिहार के नालंदा में पुलिस लॉकअप में एक युवक की मौत से हंगामा मच गया. जानकारी के मुताबिक तेलहड़ा थाना क्षेत्र के कोरबा गांव निवासी कृष्ण, उर्फ पांडू यादव को पुलिस ने एक मर्डर केस में पूछताछ के लिए 5 दिन पहले थाने लाई थी. उसे थाने के कंप्यूटर रूम में रखा गया था और उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी. बीती रात कंप्यूटर का तार निकालकर खिड़की में बांधकर कृष्ण यादव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ, डीएसपी सहित कई अधिकारी थाना पहुंचे हैं और मामले की जांच की. थाने के सीसीटीवी देखने के बाद पता चला कि कृष्ण यादव ने कंप्यूटर का तार निकाल कर गले में फंदा लगाया और खुदकुशी की. इस घटना के बाद पुलिस के काम करने के तरीके पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पीट पीटकर हत्या की है और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. थाने में भीड़ जमा होते देख भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई.
इस दौरान पुलिस की तरफ से मृतक के परिजनों को समझाया. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- रंजीत सिंह)
aajtak.in