नवरात्रि में पैदा हुई तेजस्वी की बेटी, लालू यादव ने मां दुर्गा के इस स्वरूप पर रखा पोती का नाम

लालू प्रसाद यादव ने अपनी पोती का नाम मां दुर्गा के स्वरूप पर रखा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में जानकारी दी कि दादा लालू प्रसाद यादव ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है. इसके साथ ही तेजस्वी ने बेटी की शुभकामनाओं का आभार भी प्रकट किया.

Advertisement
Tejashwi Yadav daughter (Photo-Tejashwi Yadav's Twitter) Tejashwi Yadav daughter (Photo-Tejashwi Yadav's Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ ही दिन पहले पिता बने हैं. चैत्र नवरात्रि में उनकी पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है. राम नवमी के दिन तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. चैत्र नवरात्रि में पैदा हुई तेजस्वी की बेटी का नाम मां दुर्गा के स्वरूप पर 'कात्यायनी' रखा गया है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट तक जानकारी दी कि दादा लालू प्रसाद यादव ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है. इसके साथ ही तेजस्वी ने बेटी की शुभकामनाओं का आभार भी प्रकट किया. उन्होंने कहा, "प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं"

Advertisement

बता दें कि 27 मार्च को तेजस्वी यादव बच्ची के पिता बने हैं. इस दिन नवरात्रि का छठा दिन था और नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा किए जाने का विधान है. मां कात्यायनी को देवी दुर्गा का छठा रूप माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवी कात्यायनी को ऋषि की पुत्री होने के कारण कात्यायनी नाम मिला था.

कौन हैं मां कात्यायनी?

मां कात्यायनी की पूजा किए जाने का विधान है. मां कात्यायनी को देवी दुर्गा का छठा रूप माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवी कात्यायनी को ऋषि की पुत्री होने के कारण कात्यायनी नाम मिला था. देवी दुर्गा के इस रूप को लेकर कहा जाता है कि जो भी भक्त नवरात्रि के छठे दिन मां की सच्चे मन से विधि-विधान के साथ आराधना करता है. मां स्वयं उस भक्त के सभी रोग-दोष दूर कर उसे सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement